अब्दुल जब्बार
अयोध्या9जुलाई25*रूदौली बार एसोसिएशन चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 13 प्रत्याशियों ने दाख़िल किए नामांकन पत्र
भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली बार एसोसिएशन चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया आरंभ होने के पहले दिन 13 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाख़िल किए। नामांकन के दौरान अधिवक्ता प्रत्याशियों में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला।
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन साहब सरन वर्मा व चुनाव अधिकारी गोरख नाथ तिवारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए वेद प्रकाश तिवारी और प्रमोद कुमार द्विवेदी ने अपना नामांकनपत्र दाख़िल किया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सुधीर कुमार श्रीवास्तव और राम मनोरथ वर्मा, कोषाध्यक्ष पद हेतु दिनेश कुमार गुप्ता, संयुक्त मंत्री प्रशासन हेतु उमेश कुमार वर्मा, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय के लिए ब्रज चन्द्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रथम हेतु नूरुल्लाह व गवर्निंग काउंसिल सीनियर हेतु राम सिंगार, गवर्निंग कौंसिल जूनियर हेतु शशि कान्त पांडे,भूपेन्द्र नारायन,संतोष कुमार पांडे व हसीबुर्रहमान ने नामांकनपत्र दाख़िल किया है।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान अधिवक्ता समुदाय में भारी गहमा-गहमी रही और प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया।अधिवक्ता संघ के चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद को लेकर मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। अब सभी की निगाहें चुनाव प्रचार पर टिकी हैं कि किसके पक्ष में माहौल बनता है। इस मौके पर चुनाव अधिकारी गोरखनाथ तिवारी, सीताराम वर्मा, राम नरेश यादव, उमाशंकर जायसवाल, इंद्रसेन मिश्र मौजूद रहे।
More Stories
*कश्मीर 31अगस्त 25*क्या किसी इंटरव्यू में इसका बैक ग्राउंड देखा गया, क्या लिखित परीक्षा ही सब कुछ है।*
*आज का राशिफल*31 अगस्त 2025 , रविवार*
*अजमेर31अगस्त 25 : दरगाह हिन्दू मंदिर विवाद मामला*