अब्दुल जब्बार
अयोध्या9जुलाई25*बिजली के खंभे से करंट लगने से 7 साल की बच्ची को बचाने गई दादी-पोती की मौत
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के वजीरगंज मोहल्ले में बिजली के खंभे से करंट आने से बड़ा हादसा हो गया।करंट लगने से एक दादी और पोती की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक तहसील रुदौली के सहकर्मी ख़िरपत राम की सात वर्षीय पोती प्रतिज्ञा उर्फ लाडो अपने घर के दरवाजे के पास खेल रही थी। वह अनजाने में बिजली के खंभे को छू गई, जिसमें करंट उतरा हुआ था।बच्ची की चीख सुनकर उसे बचाने दौड़ी 55 वर्षीय दादी ख़िरपत राम की पत्नी संपता भी करंट की चपेट में आ गईं।करेन्ट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचित किया। विभाग ने बिजली आपूर्ति बंद कर दी।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को क़ब्ज़े में लेकर पंचायत नामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर रोष है। उनका कहना है कि बिजली के खंभों और तारों की नियमित जांच नहीं होती। इस कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं। मासूम प्रतिज्ञा और उनकी दादी की अचानक मौत से परिवार सदमे में है।तहसील सहकर्मी के परिवार में हादसे के कारण तहसील में भी शोक की लहर दौड़ गई।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।