अब्दुल जब्बार
अयोध्या9अक्टूबर24*मिशन शक्ति 5 के तहत पुलिस ने किया छात्राओं को जागरूक दिए बचाव के टिप्स
भेलसर(अयोध्या)नवरात्रि पर्व के अवसर पर चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5 के तहत पटरंगा पुलिस ने मां संतोषी इंटर कॉलेज रानीमऊ में जाकर छात्राओं को जागरूक किया। महिला संबंधी अपराध, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत रूप से छात्राओं को जानकारी दी गई। पुलिस हेल्पलाइन नंबर तथा छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
महिला उप निरीक्षक पूजा भारती ने छात्राओं से कहा की पुलिस आपकी सुरक्षा और आपकी हर संभव मदद के लिए तैयार रहेगी।महिला उपनिरीक्षक ने बालिकाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए 1090, 1096, 180 व 112 व थाने पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना करवाई गई है इनके माध्यम से आप सभी को तुरंत सुरक्षा प्रदान की जाएगी।उन्होंने कहा कि बालिकाएं बिना भय और डर के पढ़ाई करें बाहर आएं जाएं इसके लिए पुलिस हमेशा आपके साथ है। उक्त अवसर पर थाना पटरंगा से मिशन शक्ति प्रभारी महिला उपनिरीक्षक प्रतिक्षा एवं महिला उपनिरीक्षक पूजा भारती,उप निरीक्षक मनोज त्रिपाठी, कां0 विशाल यादव व कां0 भूपेंद्र सिंह एवं स्कूल के प्रधानाचार्य और अध्यापक गण मौजूद रहे।
More Stories
देहरादून6जुलाई25*कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव,
जयपुर6जुलाई25*राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए ‘इंदिरा गांधी भवन’ के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
बुलंदशहर6जुलाई25*नकाबपोश बदमाशों ने अविकसित कॉलोनी में गार्डों को बंधक बनाकर डाला डाका।