अब्दुल जब्बार
अयोध्या8जून25*विधायक ने सीएचसी रुदौली में पीड़ित प्रसूता से की मुलाकात
भेलसर(अयोध्या)विधायक राम चंद्र यादव ने सीएचसी रुदौली में सड़क किनारे हुए प्रसव के मामले में पीड़ित प्रसूता राजकुमारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रसूता और उनके बच्चे को आर्थिक मदद प्रदान की और सभी सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
विधायक ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी और सीएमओ से वार्ता की है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रसूता राजकुमारी के पति राकेश कुमार ने बताया कि मैं बहुत परेशान था जब सड़क किनारे मेरी पत्नी की डिलीवरी हुई। लेकिन अब विधायक जी की मदद से मुझे आर्थिक सहायता मिली है और मुझे सरकारी मदद का आश्वासन भी दिया गया है। सीएचसी पर भी मिल रही सुविधा से हम संतुष्ट हैं।इस दौरान किशोरी लाल भारती, आशीष शर्मा, राजकिशोर सिंह, आशीष वैश्य, राम नेवल लोधी, कुलदीप सोनकर सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे। चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंजू जायसवाल और फार्मासिस्ट सोनी सहित अन्य स्टॉफ भी उपस्थित थे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–