July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या8जुलाई25*रास्ते में निर्माण को लेकर दो पक्षों में तनाव,दोनों पक्षों के 14 लोगो का शान्ति भँग की आशंका में हुआ चालान

अयोध्या8जुलाई25*रास्ते में निर्माण को लेकर दो पक्षों में तनाव,दोनों पक्षों के 14 लोगो का शान्ति भँग की आशंका में हुआ चालान

अब्दुल जब्बार

अयोध्या8जुलाई25*रास्ते में निर्माण को लेकर दो पक्षों में तनाव,दोनों पक्षों के 14 लोगो का शान्ति भँग की आशंका में हुआ चालान

भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली के ग्राम कुल्फी का पूरवा मजरे बारी में रास्ते में निर्माण को लेकर दो पक्षों आमने सामने आ गए।पुलिस ने आठ महिलाओं समेत 14 लोगों का चालान शांति भंग में एसडीएम न्यायालय कर किया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली के ग्राम कुल्फी का पुरवा में राकेश राजपूत नींव भरवा रहे थे जिसमें गांव के ही लक्ष्मण रावत निर्माण रास्ते में किए जाने को लेकर रुकवाने पहुंचे।कुछ ही देर में दोनों पक्षों के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे तो शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई।सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक कृपा शंकर यादव दोनों पक्षों के लोगों को कोतवाली ले आए।आरोप है कि लक्ष्मण ने सार्वजनिक मार्ग की भूमि पर अवैध निर्माण को लेकर थाना दिवस, तहसील दिवस में शिकायत की थी।कोतवाल संजय मौर्य ने कहा कि रस्ते में निर्माण किए जाने की शिकायत मिली थी।दोनों पक्षों में एक पक्ष से लक्ष्मण प्रसाद,सुनील कुमार, बुधीराम,गया देवी, दयावती, पुष्पा देवी, सरिता और प्रभावती दूसरे पक्ष के राकेश कुमार, मुकेश कुमार, शिवबरन सुघरा, किरन, सीमा का चालान शांति भंग की आशंका में किया गया है।उपजिलाधिकारी अशोक सैनी ने बताया कि मार्ग में हो रहे निर्माण की जांच के नायब तहसीलदार को निर्देश दिए गए है।सभी को मुचलका और जमानत पर रिहा किया गया है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.