August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या8अगस्त25*रुदौली में भारी बारिश से 30 मकान गिरे राहत और बचाव मे जुटा प्रशासन

अयोध्या8अगस्त25*रुदौली में भारी बारिश से 30 मकान गिरे राहत और बचाव मे जुटा प्रशासन

अब्दुल जब्बार

अयोध्या8अगस्त25*रुदौली में भारी बारिश से 30 मकान गिरे राहत और बचाव मे जुटा प्रशासन

बारिश से गिरे मकान मे हर जरूतमंद तक पहुचेगी मदद – विधायक रुदौली

भेलसर(अयोध्या)भारी बारिश के कारण रुदौली विधानसभा क्षेत्र में कई आवासीय मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है।अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कैथी मांझा में 5 घर, अहिरौली अख्तियार में 7 घर, भेलसर में 1 घर, ललुवापुर में 2 घर और मलना का पुरवा में 2 घर गिरे हैं।इसके अलावा मलना का पूरवा में शीला पांडे पत्नी कमलनाथ का मकान व फूलचंद पुत्र रामकुमार का मकान गिरा है। ग्राम चौधरी का पुरवा मजरे ललुआपुर में गीता पत्नी रामकृष्ण के घर की दीवार गिरने से राम भवन का एक मकान भी गिरा है और राममोहन पुत्र मानिक राम के पक्की दीवार पर गिरने से भी नुकसान हुआ है।
उप जिलाधिकारी रुदौली विकासधर द्विवेदी ने बताया कि सभी लेखपालों व राजस्व कर्मियों को सभी ग्राम पंचायत में लगाया गया है सभी ग्राम पंचायत में डाटा कलेक्शन किया जा रहा है,जल्द ही शासन की मंशानुरूप आवश्यक मदद दिलाई जाएंगी।
विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि रुदौली विधानसभा क्षेत्र में कुल 30 मकान गिरने की सूचना अभी तक मिली है। उन्होंने प्रभावित परिवारों की स्थिति का जायज़ा लिया और उपस्थित संबंधित अधिकारियों को राहत और पुनर्वास की दिशा में त्वरित कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
विधायक रामचंद्र यादव ने उपजिलाधिकारी रुदौली को त्वरित सहायता दिलाने के लिए निर्देशित किया और कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस कठिन घड़ी में शासन-प्रशासन पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है। संबंधित विभाग को राहत, आवासीय सहायता व आवश्यक आर्थिक सहयोग शीघ्र प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।

Taza Khabar