अब्दुल जब्बार
अयोध्या8अगस्त25*मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, बरसात से ताल तलैया पोखर भर गए
भेलसर(अयोध्या)तहसील में बीती रात से शुरू हुई बरसात से ताल तलैया पोखर भर गए।नाले नालियों की सफाई की पोल शहर और गांव की गलियों और मुख्यमार्गों पर जमा बरसाती पानी से खोल दी है। पानी अब दुकानों और घरों में पहुंचने लगा है।
बरसात ने शहर और गांव की हालत एक कर दी है।बीती रात से ही तहसील क्षेत्र में बरसात शुरू होने के साथ बिजली काट दी गई।पूरी रात विद्युत उपकेंद्र तहसील रुदौली, उपकेंद्र रुदौली ग्रामीण,उपकेंद्र सैदपुर,उपकेंद्र शुजागंज,उपकेंद्र पटरंगा,उपकेंद्र रायपुर,उपकेंद्र बाबा बाजार के उपभोक्ता प्रभावित हुए।उपकेंदो के एसएसओ से उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति के लिए पूछते रहे।आपूर्ति सामान्य होने के लिए बरसात बंद होने का हवाला दिया जाता रहा।उपकेंद्र रुदौली तहसील की आपूर्ति सुबह 8 बजे शुरू हो सकी।कई उपकेंद्रों में शाम तक टूटे तार,पोल सही करने का काम चलता रहा।लगातार हो रही बारिश से गांव के ग्रामीणों के आने जाने जलनिकासी सहित पालतू मवेशियो को बांधने को लेकर भी संकट है।आमजन का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। बरसात में ग्राम मलना का पुरवा में खड़ंजा बह गया।तालाब का पानी उफनाकर गांव में भरकर लोगों के घरों तक पहुंच गया है। यहां लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है।शहर के मोहल्ला अकबरगंज व पुराना कोट में रास्ते पर पानी आने से लोग घरों म कैद हो गए है।शहर के श्री हनुमान किला वार्ड के बाबा बाजार रुदौली मार्ग पर जल निकासी के नाले और तालाब पर दुकान और आवासीय भवन के निर्माण से घुटनों बरसाती भरने से पानी दुकानों में घुस गया।सभासद मुमताज राइन ने कहा कि तालाबों पर निर्माण की शिकायत की थी।कोई कार्यवाही न होने से शहर टापू बन रहा रहा है।अधिकारी तालाबों पर निर्माण रोकने में असफल साबित हुए है।शहर के ही मोहल्ला देवकाली,काशीपुर वार्ड के मानापुर काशीपुर इंटरलॉकिंग मार्ग जल भराव ने जिंदगी गति धीमी कर दी है।4 देवकाली वार्ड में चोक नाले से जल निकासी कमान स्थानीय नागरिक ने संभाली।सभासद महेश कश्यप ने कहा कि मोहल्ले के लोगों के साथ चोक नाला खुलवाया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली के आवासीय परिसर में जल भराव हो गया।विद्युत उपकेंद्र रुदौली में 10 केवीए के ट्रांसफार्मरों तक जल निकासी न होने से पानी पहुंच गया।रुदौली रेजघाट मार्ग पर आजाद नगर के निकट तमसा नदी पर निर्माणाधीन पुल से 200 बीघा फसलों के जलमग्न होने की जानकारी मिलने पर पहुंचे विधायक राम चंद्र यादव ने लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों को जल निकलवाने के निर्देश दिए।
नगर पालिका परिषद ईओ प्रेम नाथ ने बताया कि अतिवृष्टि से जमा बरसाती पानी को निकलवाने के लिए कई पंप लगाए गए है।कोतवाली के सामने बंद पुलिया को जेसीबी से खुलवाया गया है। नयागंज में पुरे मालिक के निकट सड़क पर आए पानी को निकलवाया जा रहा है।बताया कि सभासद आशीष वैश्य,कुलदीप सोनकर,सफात अहमद के साथ जल भराव के स्थलों का निरीक्षण किया है।जल निकासी की व्यवस्था कराई जा रही है।
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*