अयोध्या8अगस्त24*पर्यावरण संरक्षण व हरित अयोध्या हेतु ”श्री अयोध्या न्यास” की निरन्तर मुहिम 🌳🌿🪴
पूरे अयोध्या जनपद में, #श्री_अयोध्या_न्यास के तत्वाधान में, ट्री गार्ड सहित नक्षत्र वाटिका, पंचवटी एवं नवग्रह वाटिका तथा हरिशंकरी वृक्ष सहित पाकड़, पीपल, नीम, बरगद जैसे जीवनदायिनी पौधों का रोपण करने के क्रम में आज उच्च प्रा॰ विद्यालय, मक्खापुर-अयोध्या में पौधारोपण किया।
23 जुलाई से लगातार कई चरणों में” श्री अयोध्या न्यास” द्वारा संपूर्ण अयोध्या जनपद के विभिन्न विद्यालयों व ग्रामों में लगभग 3000 ट्रीगार्ड के साथ हमारे जीवन के लिए अति महत्त्वपूर्ण और पर्यावरण को लाभ पहुँचाने वाले इन पेड़ों का पौधारोपण किया जा रहा है।
More Stories
कुशीनगर3सितम्बर25*कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनमियाँ अपराधी
बिजनौर3सितम्बर25* नायब तहसीलदार राजकुमार ने सरकारी आवास में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को सिर में मारी गोली।
कानपुर नगर3सितम्बर24*आकर्षक पैकेज पाकर खुशी से झूम उठे राष्ट्रीय शर्करा संस्थान,कानपुर के बच्चे