November 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या7सितम्बर25*मवई स्वास्थ टीम ने अशरफपुर गंगरेला गांव में कैंप लगाकर 103 मरीज देखे

अयोध्या7सितम्बर25*मवई स्वास्थ टीम ने अशरफपुर गंगरेला गांव में कैंप लगाकर 103 मरीज देखे

अब्दुल जब्बार

अयोध्या7सितम्बर25*मवई स्वास्थ टीम ने अशरफपुर गंगरेला गांव में कैंप लगाकर 103 मरीज देखे

कुल 79 मरीजों का सैंपल लिया जांच के लिए जिसमे 3 डेंगू के लिए जिला भेजा गया सैंपल

भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड मवई अंतर्गत अशरफपुर गंगरेला गांव में तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ विभाग की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई के अधीक्षक डॉ संतोष सिंह की अगुवाई में कैंप लगाकर संक्रमित मरीजों को दवा और जांच के लिए सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजा गया है।
तेजी से फैल रहे वायरल फीवर के संक्रमण की चपेट में मवई अशरफपुर गंगरेला गांव के सैकड़ों की संख्या में छोटे बच्चे,बूढ़े ,जवान और महिलाएं आ आ गए है जिसकी खबर को समाचार पत्रों में प्रकाशित होने पर स्वास्थ विभाग के महकमे में हड़कंप मच गया।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ संतोष कुमार सिंह की अगुवाई में टीम ने पहुंच कर कैंप लगाकर कुल 103 मरीज को देख कर इलाज किया गया। इन मरीजों में सर्दी जुकाम,बुखार,खांसी,अस्थमा,एनीमिया से संबंधित मरीज आए । स्वास्थ विभाग की टीम ने टायफाइड के 42 मरीजों का सैंपल लिया। डेंगू के 8 मरीजों का सैंपल लेकर जांच के भेजा जिसमे से 3 मरीजों का डेंगू टेस्ट के लिए उनका सैंपल जिला अस्पताल भेजा गया है।वही मलेरिया टेस्ट के लिए कुल 29 मरीजों का सैंपल लिया गया है।साथ ही गांव में जगह जगह पर दवा का छिड़काव भी किया गया।
पीड़ित मरीजों में प्रियांशु, संतीरा,नीरज,अभय राज,जसकरण,सचिन,गोपी चंद,सुनीता,बृजेश , रीना,संगीता,रामरूप,रामदेव,नंद लाल रावत ,श्री कृष्ण रावत,भोला यादव सहित आदि ने जांच और दवा लिया।
इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अशरफपुर गंगरेला गांव में कुल 103 संक्रमित मरीज मिले जिसमें से 79 मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है जिसमें से तीन डेंगू टेस्ट के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट आने पर आगे का इलाज किया जाएगा।

Taza Khabar