अयोध्या7अक्टूबर25*मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन के अयोध्या आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात डायवर्जन एवं पार्किंग व्यवस्था*
अयोध्या**दिनांकः 08.10.2025 को मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन के आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर समय दोपहर 14.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक अयोध्या धाम क्षेत्र में निम्नलिखित स्थानों से यातायात डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।*
1. श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर परिसर (पी0एफ0सी0) कार्यक्रम में आमंत्रित साधु-संतो/महानुभाव के वाहन क्रासिंग-03 के बगल इकबाल अंसारी आवास के सामने खाली मैदान में पार्क होगे।
2. वृहस्पति कुण्ड (टेढ़ी बाजार) कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले साधु-संतो/महानुभाव के वाहन टेढ़ी बाजार से आगे गोकुल भवन व टेढ़ी बाजार के पास मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क होगे।
3. वृहस्पति कुण्ड (टेढ़ी बाजार) कार्यक्रम ड्यूटी में लगे अधिकारीगण के वाहनों को टेढ़ी बाजार के पास अरुंधति मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन पार्क होगे।
*कार्यक्रम में आमंत्रित साधु-संतो/महानुभाव के वाहनों को कार्यक्रम प्रारम्भ होने के आधे घंटे पूर्व तक चिन्हित पार्किंग स्थलों तक वाहनों को प्रवेश दिया जायेगा।*
1. रामपथ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन/आटो विक्रम, ई-रिक्शा वाहनों का उदया चौराहा से टेढ़ी बाजार चौराहा की ओर प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
2. चूड़ामणि चौराहा से टेढ़ी बाजार की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेष पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
3. कटरा चौकी तिराहा से टेढी बाजार चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
4. हनुमानगुफा चौराहा से लतामंगेशकर चौरहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
5. पुराना सरयू पुल/दुर्गागंज मांझा से लतामंगेशकर चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
*चिन्हित पार्किंग स्थल का विवरणः-*
1. इकबाल अंसारी आवास के सामने खाली स्थान पार्किंग।
2. गोकुल भवन के बगल खाली स्थान पार्किंग।
3. टेढ़ी बाजार के बगल मल्टीलेवल पार्किंग
*सभी डायवर्जन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लागू रहेगा।*
More Stories
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*