अब्दुल जब्बार
अयोध्या7अक्टूबर25*भेलसर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में आया नया मोड़
मृतका के भाई ने बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को दिया शिकायती पत्र
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर गांव में सोमवार को एक एक नवविवाहिता का फांसी के फंदे से लटकते मिले शव में नया मोड़ आया।मृतका के भाई कुलदीप चौहान पुत्र स्वर्गीय रामनरेश चौहान ने अपनी बहन की मौत को संदिग्ध बताते हुए रुदौली कोतवाली में तहरीर देकर बहन की हत्या का आरोप लागते हुए ससुराली पक्षो पर मुकदमा दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की है।
कुलदीप चौहान ने कोतवाली रुदौली में दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बहन प्रीति पुत्री राम नरेश चौहान निवासी चमरौली थाना टिकैत नगर बाराबंकी की शादी अप्रैल 2025 में शिवा चौहान पुत्र रामबरन चौहान निवासी भेलसर कोतवाली रुदौली के साथ धार्मिक रीति रिवाज के साथ हुई थी और शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक दान-दहेज भी दिया था। इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे।तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा है कि मृतका का पति शिवा चौहान,ससुर रामबरन पुत्र रामफेर,सास रामरानी पत्नी रामबरन, देवरानियां रंजीता व सीता तथा मन्ना कुमारी पुत्री रामबरन सभी मृतका को ₹25,000 नगद व सोने की चैन की मांग को लेकर अक्सर मारपीट व प्रताणित करते रहते थे और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी।
कुलदीप ने कहा कि मेरी बहन कई बार फोन कर उन्हें अपनी पीड़ा बताती थी लेकिन समाज की लाज के चलते परिवार उसे समझाकर वापस ससुराल भेज देता था। सोमवार को लगभग दोपहर 1 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि उसकी बहन को ससुरालवालों ने मार दिया है। जब वह ग्रामीणों के साथ भेलसर पहुंचा तो उसकी बहन मृत अवस्था में पड़ी मिली और उसकी गर्दन पर चोट के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे।घटना की सूचना पर रुदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी फिलहाल पुलिस अपने स्तर से सभी संभावित पहलुओं पर बारीकी के साथ जांच कर रही है।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*