October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या7अक्टूबर25*पॉजिटिव वूमेन नेटवर्क सोसाइटी द्वारा दान उत्सव का हुआ आयोजन

अयोध्या7अक्टूबर25*पॉजिटिव वूमेन नेटवर्क सोसाइटी द्वारा दान उत्सव का हुआ आयोजन

अयोध्या7अक्टूबर25*पॉजिटिव वूमेन नेटवर्क सोसाइटी द्वारा दान उत्सव का हुआ आयोजन

चित्र

अयोध्या. पॉजिटिव वूमेन नेटवर्क सोसाइटी के द्वारा धारा मार्ग, फैजाबाद अयोध्या स्थित CSC कार्यालय पर एचआईवी के साथ जी रहे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के सहायतार्थ दान उत्सव का आयोजन किया गया।
CSC के प्रोग्राम मैनेजर सीता यादव जी द्वारा आए हुए सभी अधिकारियों का बुके देकर सम्मानित किया गया और प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर रजनीश मिश्र एम0 & नी विक्रम कांत, सीएलएच प्रीति मौर्या, निधि मिश्रा, ममता, सत्यम मिश्रा, अभिषेक कुमार, पलक पांडेय द्वारा सभी लाभार्थियों को पौष्टिक खाद्य सामग्री (प्रोटीन पाउडर, कंबल, दलिया, सोयाबीन, साड़ी, चना, आटा, साबुन फल) का बितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थी विभिन्न प्रकार से सहयोग प्राप्त कर प्रसन्न दिखे.
इस कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी अयोध्या डॉक्टर संदीप शुक्ला ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए संस्था के कार्य की सराहना की और सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि एच आई वी के साथ टीबी का खतरा हमेशा बना रहता है इसलिए जैसे ही एक हफ्ते की खांसी आए आप तुरंत अपने बलगम की जांच कराए और यदि टीबी की बीमारी पाई जाती है तो बिना घबराए टीबी का इलाज निःशुल्क इलाज प्राप्त करें ।

डॉ गौरव श्रीवास्तव ( श्री राम हॉस्पिटल अयोध्या) ने एचआईवी से बचाव के विषय में विस्तार से जानकारी दी। दिशा टीम से दीपाली मौर्य ने सभी क्लाइंटो को रेगुलर ART दवा लेने कें लिए प्रेरित किया । दान उत्सव में सभी 55 क्लाइंटों को, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ संदीप शुक्ला, ए आर टी मेडिकल ऑफिसर आर पी राय, दिशा यूनिट दीपाली मौर्या, डॉ गौरव श्रीवास्तव, उमेश शुक्ला, देवाशीष, अखंड प्रताप सिंह, रिचा श्रीवास्तव, राम प्रकाश शुक्ला, रमेश पांडेय, धर्मेद्र तिवारी, स्वाति श्रीवास्तव, शशि मिश्रा, अजय मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, TI से रिंकू सिंह, गंगा हॉस्पिटल से डॉ एस के मिश्र, कृष्ण देव केशरवानी, आशुतोष शुक्ला, नीरज यादव, शोएब खान, रमेश यादव, संजय वर्मा, अनुग्रह नारायण, मनीराम कन्नौजिया, कमलेश निषाद आदि की तरफ से समान व आर्थिक सहायता प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम के समापन में संस्था के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर रजनीश मिश्रा ने उपस्थित लाभार्थियों को आश्वासन दिया कि संस्था आप लोगो के शारीरिक , सामाजिक, आर्थिक समस्या के समाधान हेतु हर सम्भव प्रयास करेगी। जलपान व भोजन की व्यवस्था श्री राकेश यादव समाजसेवी के द्वारा कराई गई ।

Taza Khabar