ब्रेकिंग
अयोध्या6अगस्त25*राम लला की राखी पहुंची अयोध्या, लखनऊ से पहुंची है
अयोध्या, महाराष्ट्र और लखनऊ के मशहूर कारीगरों ने बनाई है राम लला की राखी, मधुबनी शैली पर जरी और मोतियों की बनाई गई है राखी, केले के रेशे से बनाई गई है राखी, जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर श्रृंगी ऋषि आश्रम में राखी का होगा अनुष्ठान, 6, 7, 8, 3 दिन चलेगा अनुष्ठान, 9 अगस्त को गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा पहुंचेगी श्रृंगी ऋषि आश्रम से कारसेवकपुरम, कारसेवक पुरम से शोभा यात्रा जाएगी राम मंदिर, राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप जाएगी राखी, राम लला उनके तीनों अनुज और राजाराम सहित हनुमंत लला को बांधी जाएगी राखी, मान्यता है कि महराज दशरथ की पुत्री शांता का विवाह हुआ था श्रृंगी ऋषि से, इसी कारण से श्रृंगी ऋषि आश्रम से राम लला को जाती है राखी, श्रृंगी ऋषि बाबा महोत्सव सेवा संस्थान पिछले 6 साल से कर रहा है आयोजन।
More Stories
प्रयागराज6अगस्त25*नगर निगम प्रयागराज ने लगवाया एक्सिस बैंक के सहयोंग से हेल्थ चेकअप कैम्प।*
प्रयागराज6अगस्त25*प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर होने से बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे अभिभावक*
रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*