अयोध्या6अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[06/08, 5:47 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
होटल के सामने खड़े ट्रक में घुसी बाइक
युवक की मौत, चालक ट्रक लेकर फरार
भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की देर शाम को रौजागांव की ओर से अयोध्या की ओर जा रहे बाइक सवार युवक नरेश होटल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक में जा घुसा जिसमें बाइक सवार युवक मस्तराम पुत्र सुरेश कुमार निवासी शिवचरन का पुरवा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
[06/08, 6:02 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
बिजली विभाग के कारनामे से उपभोगता परेशान
मनमाना बिल भेज कर उपभोगता का करते है दोहन
भेलसर(अयोध्या)बिजली विभाग के कारनामे से परेशान एक उपभोक्ता ने विधुत विभाग पर मनमाना बिल भेज कर दोहन करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है।
रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम ऐहार निवासी राम बहादुर पुत्र महराज दीन ने शिकायत किया है कि प्रार्थी बिजली उपभोगता है काफी गरीब व्यक्ति होने के कारण राजीव गांधी योजना मे बिजली कनेक्शन हुआ था प्रार्थी का घर खंडहर हो चुका है केवल एक कमरा रहने लायक है उसमे व रसोई मिला कर दो बल्ब जलता है उसी का बिजली बिल लगभग रुपया 34400 आ गया था जिसकी काफी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने के बाद एसडीओ रुदौली ने जांच कराकर संशोधन बिल रुपया 20818 कराया जिसमे दिनांक 02 जून 2025 को रुपया दस हजार जमा कराया शेष रुपया 10818 बाद मे जमा करने के लिए कहा । लगभग डेढ़ माह बाद दिनांक 21 जुलाई 2025 को मोबाइल पर बकाया बिल रुपया 18859 का संदेश आया जिसकी जमाकरने की नियत तिथि 28 जुलाई 2025 की गई अन्यथा कनेक्शन का विच्छेदन कर दिया जाएगा। इससे पूर्व भी गलत बिल भेज कर लगभग चार माह तक बिजली कनेक्शन काट कर परेशान किया गया था जिसके लिए हाई कोर्ट तक जाना पड़ा था । रुदौली मे बिजली विभाग वाले रोशनी देकर खून के आँसू रुलाते है। गलत बिल आने से प्रार्थी काफी डिप्रेशन व तनाव मे है कि कहीं मेरा हार्ट अटैक से मौत न हो जाय।पीड़ित राम बहादुर ने बिजली के बिल को सही कराने के लिए इसकी शिकायत मंगलवार को जिलाधिकारी अयोध्या, अधीक्षण अभियंता अयोध्या मण्डल से लेकर ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा से की है।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*