November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या5नवम्बर25*रुश्दी मियां की सादगी और सेवा को मिला सम्मान,सपा मुखिया ने सौंपी राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी

अयोध्या5नवम्बर25*रुश्दी मियां की सादगी और सेवा को मिला सम्मान,सपा मुखिया ने सौंपी राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी

अयोध्या5नवम्बर25*रुश्दी मियां की सादगी और सेवा को मिला सम्मान,सपा मुखिया ने सौंपी राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी

समाजवादी पार्टी के सिद्धांतों व स्व.नेता जी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य – रुश्दी मियां

भेलसर(अयोध्या)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किए जाने की घोषणा होते ही रूदौली क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।रुदौली क्षेत्र के सपाइयों ने इस निर्णय का गर्मजोशी से स्वागत किया व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया और कहा कि पार्टी ने एक जमीनी,ईमानदार और जनसेवी नेता को यह जिम्मेदारी सौंपकर पूरे संगठन का मान बढ़ाया है।
इस खास मौके पर हमारे संवाददाता से बात करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता सैय्यद अब्बास अली जैदी ‘रुश्दी मियां’ ने कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी और पार्टी नेतृत्व का तह-ए-दिल से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के सिद्धांतों और स्व.नेता जी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य रहेगा।
मैं गरीब,किसान,नौजवान और मजलूमों की आवाज बनकर हमेशा संघर्ष करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझ छोटे से समाजवादी सिपाही पर जो भरोसा जताया है,उसे वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का संकल्प लेते हैं।
सपा नेता शाह मसूद हयात ग़ज़ाली,मो0 अतीक खान व समाजसेवी दानिश हुसैन ने सपा मुखिया अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री रुश्दी मियां की सादगी और सेवा का सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाकर दिया गया,समाजवादी पार्टी अयोध्या के उज्जवल भविष्य का शुभ संकेत है।
इस मौके पर पूर्व प्रधान इदरीश खां,मोहम्मद जावेद एडवोकेट,राम अचल यादव,बाबा जगजीवन दास,डॉ.अविनाश यादव,बाबा इखलाक वारसी,श्रेया पटेल,मावूद राजपूत,नजीब शेख,पूर्व प्रधान कय्यूम अंसारी,गुल्लू सिंह,मोहम्मद खालिद खां,हाफिज राशिदुल्लाह मलिक,बृजेश यादव,अबू तालिब,गुल मोहम्मद आदि ने भी बधाई देते हुए सपा मुखिया का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह निर्णय संगठन में नई ऊर्जा का संचार करेगा।

Taza Khabar