November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या5नवम्बर25*रुदौली कोतवाली क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा,एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

अयोध्या5नवम्बर25*रुदौली कोतवाली क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा,एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

अयोध्या5नवम्बर25*रुदौली कोतवाली क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा,एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

भेलसर(भेलसर)रुदौली कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह लगभग 6:30 बजे हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सुजागंज चौकी क्षेत्र के मुस्काबाद गांव के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार अशोक पाठक पुत्र सुरेश चंद्र पाठक, निवासी हरिहरपुर बलैया कोतवाली रुदौली, अपने गांव के ही सुरेश कुमार लोधी पुत्र राम प्यारे के साथ बुधवार सुबह कोटवा धाम जनपद बाराबंकी से दर्शन कर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। रास्ते में ग्राम मुस्काबाद मजरे हलीम नगर के निकट अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने सुरेश पाठक (25 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुरेश कुमार लोधी की हालत गंभीर बनी हुई है। चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन की तलाश की जा रही है।घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

Taza Khabar