अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!
प्रभु श्री राम की नगरी में भक्तों की आस्था और स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए संत समाज ने एक बड़ी पहल की है।
श्री हनुमानगढ़ी के महंत श्री संजय दास जी महाराज ने बताया कि देसी घी के नाम पर हो रही मिलावटखोरी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।
मुख्य दिशा-निर्देश:
📦 नाम और नंबर अनिवार्य: अब प्रसाद के हर डिब्बे पर दुकान का नाम और मोबाइल नंबर लिखना जरूरी होगा, ताकि किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
🕵️♂️ संतों की टीम करेगी जांच: नागा साधुओं और व्यापारियों की एक संयुक्त टीम बनाई गई है, जो दुकानों पर जाकर प्रसाद की गुणवत्ता की औचक जांच करेगी।
⚖️ होगी सख्त कार्रवाई: मिलावट करते पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) के माध्यम से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह कदम अयोध्या आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के विश्वास को और मजबूत करेगा।
#Ayodhya #Prasad #RamMandir #HanumanGarhi #FoodSafety #SanjayDasJiMaharaj #GoodNewsToday #GNT #AyodhyaUpdate #NoAdulteration #Faith #UttarPradesh #अयोध्या #प्रसाद #राममंदिर #हनुमानगढ़ी #मिलावट
More Stories
*सोमवार, 01 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
नई दिल्ली 01सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 01सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*