अयोध्या4नवम्बर25*कीचड़ भरे रास्ते पर जनता की पुकार, विधायक यादव पहुंचे मौके पर
ऐथर ग्राम पंचायत के गुजरान हरौरा मार्ग का किया निरीक्षण
जल्द बनेगी इंटरलॉकिंग सड़क
भेलसर(अयोध्या)रूदौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऐथर के मंजरे गुजरान हरौरा में प्राथमिक विद्यालय से होकर गुजरने वाला मुख्य मार्ग लंबे समय से जर्जर अवस्था में है। बरसात के दिनों में यह मार्ग पूरी तरह कीचड़ और पानी से भर जाता है, जिससे ग्रामीणों, किसानों और विद्यालय जाने वाले बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह सड़क दो दलित बस्तियों और अन्य समाज को जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है।ग्रामीणों की इस समस्या को ग्राम के कोटेदार संतोष पासवान ने विधायक रामचंद्र यादव के संज्ञान में लाया। जानकारी मिलते ही विधायक श्री यादव स्वयं मौके पर पहुंचे और ध्वस्त मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बरसात के समय यह कच्चा मार्ग जलमग्न हो जाता है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।विधायक यादव ने मौके पर मौजूद खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) अमित त्रिपाठी को निर्देश दिया कि तत्काल मिट्टी पटाई व अस्थायी मरम्मत कार्य शुरू कराया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर जल्द ही इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को स्थायी राहत मिल सके।उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी (डीएम) को भी अवगत करा दिया गया है और निर्माण कार्य की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। विधायक यादव ने ग्रामीणों और संतोष कोटेदार को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द यह सड़क बनकर तैयार होगी, जिससे ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो जाएगा।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह