अयोध्या4अक्टूबर24*अपना स्कूल में वितरित किया गया पठन पाठन सामग्री….
Ayodhya। ट्रैफिक दारोगा रूद्र प्रताप मल्ल द्वारा बच्चों में बांटा गया स्कूल बैग,कॉपी,पेन,ड्राइंग बॉक्स बिस्कुट इत्यादि
जनपद अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड की मलिन बस्ती में खाकी वाले गुरूजी रणजीत यादव द्वारा संचालित वंचित वर्ग के बच्चों के लिए निशुल्क अपना स्कूल में उतर प्रदेश पुलिस के दारोगा रूद्र प्रताप मल्ल जो फ्री में हेलमेट बांटने और यातायात के लिए प्रसिद्द हैं बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें शिक्षा सुरक्षा स्वच्छता और यातायात के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनमें पठन पाठन सामग्री का वितरण किया। रणजीत यादव ने बताया कि उपस्थित 80 बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी,पेन, ड्राइंग बॉक्स, बिस्कुट इत्यादि टी एस आई रूद्र प्रताप मल्ल द्वारा वितरित किया गया! इस अवसर पर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के समाजसेवी लोको पायलट राजन यादव और कृषि विभाग में नियुक्त विनय सिंह कुशवाहा मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*