*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
*अयोध्या31मई25*जलशक्ति मंत्री नें नैपुरा पंपिंग स्टेशन का किया शिलान्यास*
*तराई क्षेत्र के लिए सरकार ने दी बड़ी सौगात*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधान सभा के जनप्रतिनिधियों के लिए नैपुरा के आसपास हजारों हेक्टेयर भूमि में होने वाला जल -जमाव सदैव चुनावी मुद्दा बनता रहा है।रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के जुझारू तेवर से जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा नैपुरा पंपिंग स्टेशम हेतु भूमि पूजन करने के बाद किसानों में जल भराव से मुक्ति मिलने की आस बँधी है। पिछले तीस से चालीस वर्षो से शुजागंज के निचले तराई का हिस्सा चुनावी मुद्दा बनते आ रहे जल जमाव के पानी के निकासी की व्यवस्था कर योगी सरकार ने सदा -सदा के लिए इस मुद्दे को ख़त्म कर दिया है। सोलह करोड़ एक्यान्नबे लाख की लागत से बनने वाले पंपिंग स्टेशन के निर्मित होने के बाद इसे चालू करने के लिए सरकार प्रतिवर्ष करोड़ों रूपये खर्चा करेंगी।
कार्यक्रम को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख कमलेश यादव, गन्ना समिति गनौली, प्रधान अमरेश यादव, प्रधान राम कुमार यादव,अनिल यादव, परवेज अली, विकास सिंह, राम मनोहर, अभय कौशल,राम मगन यादव, अमरनाथ यादव प्रधान,राजेंद्र चौरसिया, प्रदीप कुमार वर्मा, मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, प्रधान मेड़ई महराज,अभिमन्यु यादव सहित भाजपा कार्यकर्त्ता और हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
रुदौली15अगस्त25*विधायक रामचंद्र यादव का एक और सराहनीय कदम – रुदौली की बड़ी माँग पूरी*
उन्नाव 15अगस्त25* सदर तहसील क्षेत्र के वाद कारियों का दुर्भाग्य कि सदर में नवागत तहसीलदार _ कोर्ट में सुनवाई करती ही नहीं और तारीखे बढायी जाती हैं
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*