अयोध्या31मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
[31/05, 10:54 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
शराब व नशा की दुकानों पर नाबालिग व युवाओं को नशा की सामग्री की बिक्री पर लगे प्रतिबंध
तभी सफल होगा सरकार द्दारा चलाया जा रहा नशा मुक्त अभियान
भेलसर(अयोध्या)इस समय हमारा युवा वर्ग नशे के शिकंजे मे इस कदर फसता जा रहा है जिसे देखकर बहुत ही दु:ख होता है कि युवा वर्ग सिगरेट की दुकानों पर खड़े होकर सिगरेट के धुएं मे अपना सुनहरा भविष्य काला करता नगर आ रहा है।किसी भी देश का भविष्य और देश की तरक्की देश के युवाओ पर निर्भर करती है अगर हमारा युवा वर्ग ही गलत रास्ते पर चला जाएगा तो निश्चित तौर पर उसका जीवन अन्धकार मे डूब जाएगा।युवा वर्ग को जिन्दगी के हर पहलू पर जीने की इच्छा होती है जिससे वह नशे को अपनी शान समझता है।रुदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का कहना है कि युवा व नाबालिग वर्ग शराब,गुटखा, तम्बाकू,बीड़ी सिगरेट आदि नशा करने का आदी होता जा रहा है। जिसकी सबसे बड़ी कमी विभाग के अधिकारियों की ही होती है कि शराब,गुटखा, तम्बाकू बीड़ी सिगरेट आदि नशा करने वाली चीजों को नाबालिग व कम उम्र के युवाओं को अधिक मुनाफा कमाने के लिए खुलेआम बेचने से युवा व नाबालिग वर्ग के बच्चे नशा के जाल में अधिक जकड़ते जा रहे हैं।जिस पर अंकुश लगाना अतिआवश्यक है।युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए विभाग के अधिकारियों द्दारा दुकानदारों को निर्देशित कर नशा से सम्बंधित सामग्री युवाओं व नाबालिग बच्चों को कदापि न बिक्री करने का निर्देश सख्ती के साथ जारी करना चाहिए तभी सरकार द्दारा पूरे देश मे चलाया जाने वाला नशामुक्ति अभियान सफल होगा। नशा करने वाले युवाओं के सामाजिक,आर्थिक,मानसिक सहित पारिवारिक स्तर पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है।अगर देखा जाए तो नशा का सेवन करने वालो के शरीर मे ताकत नही रहती है उसे नशा की बजह से तमाम तरह की बीमारियां भी घेर लेती है जैसे फेफड़ा खराब हो जाना जिससे तेज चलने व बोलने के कारण सांस फूलने लगना और उसको तेज गति से चलने मे भी परेशानियां होती हैं क्यो की नशा के कारण उसका सीना अन्दर से खोखला व कमजोर हो जाता है जिससे वह मेहनत वाला कोई काम नहीं कर सकता है।तब उसको नशा करने का पछ्तावा शुरू हो जाता है कि मैने अपने साथ क्या कर लिया।नशा करने वाले याद रखें आज नही तो कल तुमको भी पछताना पड़ेगा।जिस तरह आज नशे को तुम खाते हो उसी तरह कल नशा तुमको खाएगा।
महात्मा गाँधी ने अपनी पुस्तक कि टू हेल्थ में लिखा है कि शराब शारीरिक,मानसिक नैतिक,व आर्थिक दृष्टी से मनुष्य को बर्बाद कर देता है शराब के नशे से मानव दुराचारी बन जाता है और अफीम के नशे से वह सुस्त व मुर्दा हो जाता है।
उसके लिए उम्मीद न कोई आशा है ऐसे लोगों के लिए चारो तरफ निराशा ही निराशा है।बर्बाद तुम्हे यह कर देगा नशा की यही परिभाषा है।इस लिए हम आप सभी लोगों की यह जिम्मेदारी है
सभी लोग अपने अपने शहर ,गांवो बाज़ारों आदि जगहों पर जाकर खास तौर पर नशे के शिकंजे जकड़े युवाओं से नशे से फर रहने की अपील करना है कि मनुष्य का जन्म व जीवन सोना है इसे यूं ही नही खोना है।इस बेस कीमती जीवन को नशीले पदार्थों के सेवन से व्यर्थ न जाने दे।नशा को त्याग कर अपने जीवन को खुश हाल बनाना है।
[31/05, 10:54 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
भीषण गर्मी के कहर से दो जायरीनों हुई मौत
भेलसर(अयोध्या)बहराइच में चल रहे सैय्यद सालार मसूद गाज़ी रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में शामिल होने के लिए कानपुर व प्रतापग़ढ़ के जायरीन सबसे पहले रुदौली नगर की प्रख्यात दरगाह ज़ोहरा बीबी की मजार पर ज़्यारत करने के लिए आए थे जहां भीषण गर्मी के कारण दोनो जायरीनों की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार बहराइच उर्स में जाने के लिए पहले रुदौली में जोहरा बीबी की मजार का चलन है जिस कारण गुरुवार की देर शाम को अलम लेकर जा रहे जायरीनों के जत्थे के साथ प्रतापगढ़ जिले की तहसील कुंडा थाना नबाबगंज अधाई हुसैन पुर निवासी 60 वर्षीय बंसीलाल सोनी पैदल अपनी टोली के साथ पहुंचे थे।यहां पहुंचते ही उनकी तबियत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।वहीं कानपुर से बस से आए जायरीनों का जत्था शाम आठ बजे पहुंचा।बस से आए जायरीनों में 70 वर्षीय बाबा साबिर अली पुत्र बराती अली बेगम पूरा कानपुर की पहुंचने के कुछ देर बाद ही तबियत बिगड़ गई बुजुर्ग को जब तक अस्पताल ले जाया जाता उनकी भी मौत हो गई।
इसकी जानकारी देते हुए मेला के मुतवल्ली मोहम्मद राशिद ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है उन्होंने मौत का कारण भीषण गर्मी के कारण होना बताया है।वहीं रुदौली नगर के मीरा पुर वार्ड के सभासद प्रतिनिधि प्रदीप यादव उर्स में आए दोनो जायरीनों की मौत कारण भीषण गर्मी बताया।उन्होंने बताया कि परिजनों के मुताबिक दोनों मृतक जायरीन स्वस्थ थे वह किसी भी बीमारी से ग्रसित नहीं थे।इस बाबत रुदौली कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि मौत के बारे मजार के जिम्मेदार से जानकारी की जा रही है।
[31/05, 10:54 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
प्रधानपति हसमत अली का निधन
भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड रूदौली के ग्राम बड़ेला के प्रधान प्रतिनिधि हसमत अली खां का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।वह करीब 45 वर्ष के थे।वर्तमान समय मे हसमत अली की पत्नी अफसाना ही ग्राम प्रधान है।इससे पूर्व हसमत अली के पिता अहमद खाँ भी एक बार ग्राम प्रधान रह चुके हैं जबकि हसमत अली की माँ भी दो बार ग्राम प्रधान रही हैं।
हसमत अली के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।पूर्व ब्लाक प्रमुख मवई निशात अली खां ने हसमत अली के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह बहुत ही व्यवहार कुशल और लोक प्रिय व्यक्ति थे।सामाजिक कार्यों और गरीबों की मदद करने में वह कभी पीछे नहीं थे।इसी लिये तो गांव की जनता हसमत अली के पीछे चट्टान की तरह हमेशा खड़ी रहती है।
[31/05, 10:54 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
प्रधानमंत्री सड़क मार्ग पर गंदा पानी गिराने की शिकायत उपजिलाधिकारी से
भेलसर(अयोध्या)रुदौली जागृति मोर्चा के अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने रुदौली भेलसर मार्ग के शेख शफी रह0 कब्रिस्तान के पास व्यावसायिक और आवासीय भवन का गंदा पानी सड़क पर गिराने वाले लोगों पर धारा 133 का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग उप जिलाधिकारी से की है।
उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि भेलसर रुदौली प्रधानमंत्री सड़क मार्ग के शेख सफी रह0 कब्रिस्तान के निकट दो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ आवासीय भवन का गंदा पानी विगत कई माह से गिर रहा है।डामर मार्ग पर पानी भरा रहने से सड़क पर गहरे गड्ढे बन गए हैं।जिसमें दर्जनों पैदल,साइकिल सवार,बाइक सवार गिर चुके है।कई ई रिक्शे और टेंपो भी पलट चुके हैं।कई लोगों को गंभीर चोटे आ चुकी हैं।भवन स्वामियों के सार्वजनिक मार्ग को क्षति पर मुकदमा दर्ज किया जाय।उप जिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने बताया की सार्वजनिक मार्ग पर गंदा पानी गिराने की शिकायत मिली है।धारा 133 सीआरपीसी के तहत कोतवाल प्रभारी रुदौली और नायब तहसीलदार रुदौली से आख्या मांगी गई है।आख्या मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
[31/05, 10:55 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
तालाबों में पानी नही, पशु पक्षी बेहाल
रूदौली क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों तालाबों में पानी की जगह उड़ रही है धूल
भेलसर(अयोध्या)इस समय पड़ रही भीषण गर्मी व दोपहर में चिलचिलाती धूप जहां इंसानों के गले को खुश्क कर रही है 10 कदम चलने पर प्यास लग जाती है ऐसे में बस पानी की ही दरकार रहती है। जरा सोचिए इस हाल में अगर पानी न मिले तो क्या होगा ? कुछ ऐसा ही इन दिनों पशु और पक्षियों के साथ हो रहा है।लोग तो कहीं न कहीं से व्यवस्था कर पेयजल का इंतजाम कर लेते हैं, लेकिन पशु-पक्षियों का सहारा तो तालाब और पोखर ही है और वह भी सूखे पड़े हैं।
रूदौली क्षेत्र के अंतर्गत ज्यादा तर तालाबों और पोखरों का पानी इन दिनों सूख चुका है।इनमें धूल उड़ रही है।तालाबों में पानी न रहने से पशु-पक्षियों को प्यासा रहना पड़ता है।तालाबों में पानी न होने की वजह से ग्रामीणों के मवेशी भी बिन पानी के परेशान नजर आ रहे हैं।ब्लॉक मवई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेवरा में लाखों खर्च कर बना अमृत सरोवर तालाब अपनी बदहाली पर रो रहा है।इस तालाब का रंग रोगन कर लाखों खर्च कर सौंदर्यीकरण तो कर दिया गया लेकिन आज इस तालाब में पानी की जगह धूल उड़ती दिखाई दे रही है। यहीं नहीं गांव के अधिकतर तालाबों में पानी नहीं है।पानी न होने से पशु पक्षियों, मवेशियों, व ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीणों ने जिम्मेदारो का ध्यान केंद्रित कर सूखे पड़े तालाबों में पानी भरवाने की मांग उठाई है।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*