अयोध्या31दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
[31/12, 6:37 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
2007 बैच नौ अफसर प्रमोट होकर बने आईजी।
अमित पाठक, जोगिंदर कुमार, रवि शंकर छवि, विनोद कुमार सिंह ,भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, राकेश प्रकाश सिंह, योगेश सिंह, गीता सिंह आईजी पद पर प्रमोट हुए।
[31/12, 6:37 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
यूपी के 52 आईपीएस अधिकारियों को नये साल के तोहफे के रूप में मिला प्रमोशन।
1992 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपेश जुनेजा डीजी पद पर प्रमोट ।
वर्ष-2000 बैच के 03 अधिकारी लक्ष्मी सिंह, प्रशान्त कुमार द्वितीय और नीलाब्जा चौधरी को एडीजी के पद पर मिला प्रमोशन।
वर्ष 2007 बैच के 09 आईपीएस अधिकारियों का डीआईजी से आईजी के पद पर हुआ प्रमोशन।
वर्ष 2011 बैच के 25 आईपीएस का एसएसपी से डीआईजी के पद पर हुआ प्रमोशन।
वर्ष 2012 बैच के 13 आईपीएस अधिकारियों को मिला एसपी से कालर बैण्ड, एसएसपी के पद पर हुआ प्रमोशन।
[31/12, 6:42 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
प्रेमी की हत्या व प्रेमिका के आत्महत्या का मामला, गलत सूचना व साक्ष्य छुपाने के आरोप में प्रेमी का मित्र व उसकी पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी का मित्र जयसिंह चौरसिया व उसकी पत्नी नीतू गिरफ्तार, दोनों पर गलत सूचना देना व साक्ष्य छुपाने का आरोप, पति-पत्नी ने प्रेमिका का शव बोरे में भरकर थाना इनायतनगर के पाराताजपुर गांव के बाहर फेंका था, पाराताजपुर गांव में जय सिंह चौरसिया अपने दोस्त विकास पाल और उसकी प्रेमिका को लेकर आया था अपनी ससुराल, ससुराल में ही प्रेमिका व प्रेमी से हुआ था विवाद, सोते समय प्रेमिका ने प्रेमी पर धारदार हथियार से किया था हमला, लखनऊ केजीएमयू में इलाज के दौरान प्रेमी की हुई थी मौत, पुलिस ने आलाकत्ल किया बरामद, थाना इनायतनगर क्षेत्र का मामला।
[31/12, 6:42 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
नए साल की पूर्व संध्या पर डीजीपी प्रशांत कुमार का संदेश।
नव वर्ष 2025 की आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं।
नया साल नई उम्मीदें,नई खुशियां,नए संकल्प लेकर आता है।
नए साल को उल्लास और जिम्मेदारी से मनाएं।
शराब पीकर वाहन न चलाएं।
बाईक पर तीन सवारी न चलें।
हेलमेट को अपनी सुरक्षा का साथी बनाएं।
वाहनों की गतिसीमा का पालन करें।
किसी भी तरह की छेड़खानी या असामाजिक गतिविधियों से दूर रहें।
क्योंकि ये गैर कानूनी है और दूसरों की खुशियों पर भी ग्रहण लगाता है।
सभी की सुरक्षा और कानून व्यवस्था कायम रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
नियमों का पालन न करने पर सख़्त कानूनी कार्यवाही होगी।
नव वर्ष आप सबके लिए सुरक्षित, स्वस्थ,सुखद हो।
[31/12, 6:42 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
2007 बैच नौ अफसर प्रमोट होकर बने आईजी।
अमित पाठक, जोगिंदर कुमार, रवि शंकर छवि, विनोद कुमार सिंह ,भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, राकेश प्रकाश सिंह, योगेश सिंह, गीता सिंह आईजी पद पर प्रमोट हुए।
[31/12, 6:42 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
2011 बैच के 25 आईपीएस अफसर बने डीआईजी।
शैलेश कुमार पांडे, अजय कुमार,अभिषेक सिंह ,देव रंजन वर्मा, राजेश एस ,हेमंत कुटियाल, शालिनी ,स्वप्निल ममगाई, डी प्रदीप कुमार,अरुण कुमार श्रीवास्तव, सूर्यकांत त्रिपाठी ,विकास कुमार वैद्य, राजेश कुमार सक्सेना, डॉक्टर अरविंद चतुर्वेदी ,आलोक प्रियदर्शी ,सुनीता सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुधा सिंह ,दिनेश सिंह ,कमला प्रसाद यादव, रामबदन सिंह, अरविंद कुमार मौर्य ,तेज स्वरूप सिंह, सुभाष चंद्र शाक्य , हृदयेश कुमार बने डीआईजी।
[31/12, 6:42 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: प्रेस विज्ञप्ति
अयोध्या।
आयुक्त कार्यालय अयोध्या मंडल अयोध्या में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी कमलेश कुमार वर्मा के सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कार्यालय सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल द्वारा प्रशासनिक अधिकारी श्री कमलेश कुमार वर्मा को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए कर्तव्य निष्ठा की सराहना की गयी। अपर आयुक्त प्रशासन श्री अजय कांत सैनी, अपर आयुक्त न्यायिक श्री राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी सहित कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्री वर्मा को माल्यार्पण करते हुए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी। इस अवसर पर मंडलायुक्त महोदय के व्यक्तिक सहायक श्री अविनाश चंद्र पाण्डेय, सच्चिदानंद सिंह पवन कुमार सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
मिर्जापुर:3 जनवरी 25 *रेन बसेरा और अलाव का निरीक्षण*
नैनीताल03जनवरी25*SSP NAINITAL के नेतृत्व में नशा तस्करों पर कार्यवाही लगातार जारी*
उदयपुर03जनवरी25*अनियंत्रित टेलर ने टैम्पो में मारी टक्कर,पांच की मौत नौ घायल*