अब्दुल जब्बार
अयोध्या31दिसम्बर23*उफनाई माइनर दर्जनों घरों में हुआ जलभराव
नहर विभाग की बड़ी लापरवाही
भीषण ढंड में ढंडे पानी में होकर गुजरने को लोग मजबूरी
भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र में शारदा सहाय नहर से निकली माइनर की सफ़ाई न होने के कारण उफनाकर बहने से घरों में पानी घुस गया।लोग बर्फीले ढंडे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं।
मामला रूदौली तहसील क्षेत्र की शारदा सहायक नहर से निकली माइनर की जलालपुर व खैरनपुर का है।जहाँ सिल्ट सफाई मे घोर लापरवाही व पुलिया निर्माण मे सफाई की निरंकुशता के चलते माइनर ओवरफ्लो हो कर बह रही थी जिस कारण रूदौली नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले श्रीराम व कल्याण सिंह लोधी वार्ड के लगभग एक सौ से अधिक घरो मे भारी ज़लभराव हो गया है।घरों में जलभराव होने से आम जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ है। जलभराव होने के कारण लोगों को भीषण ठण्ड मे ठंडे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।वहीं स्थानीय लोगो का कहना है कि यह जलभराव इसी वर्ष नही हुआ है यह हर वर्ष इसी तरह होता रहता है। जलभराव होने पर कई बार इसकी शिकायत भी की गई है।लेकिन शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियो की लापरवाही हमेशा इसी तरह रहती है।सिल्ट की सफाई आदि सही तरीके से न होने के कारण इसी तरह सारे लोगो के घरों में जलभराव होता रहता है और लोगों को इसी तरह बर्फीले ढंडे पानी से गुजरकर आना जाना पड़ता है।इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित से वार्ता का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाईल व्यस्त रहा।वार्ता नहीं हो सकी।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?