अब्दुल जब्बार
अयोध्या31जुलाई25*स्वैच्छिक रक्तदान में योगदान के लिए जियाउद्दीन सहित कई सम्मानित
जिला चिकित्सालय कार्यालय में हुआ आयोजन
भेलसर(अयोध्या)जिला चिकित्सालय में स्वयंसेवी संस्थाओं एवं रक्तदाताओं के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय के कार्यालय में किया गया जिसमें प्रमुख अधीक्षक, ब्लड बैंक प्रभारी व मेडिकल ऑफिसर ने संयुक्त रूप से रक्तदाताओं व समाजसेवी संस्थाओं का सम्मान किया।
इस अवसर पर रुदौली ब्लड डोनेशन ग्रुप की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले जियाउद्दीन को सम्मानित किया गया। जियाउद्दीन ने जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई है। उनके इस योगदान को प्रमुख अधीक्षक सहित उपस्थित अधिकारियों ने सराहा और समाज को प्रेरणा लेने की अपील की कार्यक्रम में मौजूद ब्लड बैंक प्रभारी ने कहा कि रक्तदान जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य में समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए ताकि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में मरीजों की जान बचाई जा सके मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि रुदौली ब्लड डोनेशन ग्रुप जैसे संगठन न केवल लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ा रहे हैं, बल्कि जरूरतमंदों को तुरंत सहायता पहुंचाकर मानवता का बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहे हैं। सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में रक्तदाता व समाजसेवी मौजूद रहे। सभी ने इस आयोजन के माध्यम से समाज में स्वैच्छिक रक्तदान को आंदोलन का रूप देने का संकल्प लिया।
More Stories
उन्नाव1अगस्त25*थाना गंगाघाट लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
कानपुर नगर1अगस्त25*सपा नेत्री रचना सिंह पर सरकार के दबाव में लिखाया गया झूँठा मुकदमा।
लखनऊ1अगस्त25*सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा,यूपी में डिजाइन टू डिलीवरी मॉडल पर विकसित होगा एकीकृत इकोसिस्टम।