August 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या31जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे...

अयोध्या31जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…

अयोध्या31जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…

बीएसएनएल के पुराने उपभोक्ता करा लें केवाईसी, वरना बंद हो सकता है नंबर
— 01 अगस्त को सभी तहसील मुख्यालय पर आयोजित होगा मेगा कैंप

अयोध्या। भारत संचार निगम लिमिटेड के उन सभी पुराने मोबाइल उपभोक्ताओं को अब केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा, जिन्होंने पेपर फॉर्म भरकर कनेक्शन लिया था। अयोध्या बिजनेस एरिया के प्रधान महाप्रबंधक ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत सभी पेपर फॉर्म को अब डिजिटल फॉर्मेट में रखने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए ऐसे सभी पुराने उपभोक्ताओं का केवाईसी किया जाएगा, जिन्होंने पेपर फॉर्म भरकर कनेक्शन लिया था। इसके लिए उपभोक्ता अपने पहचान पत्र के साथ नजदीकी उपभोक्ता सेवा केंद्र अथवा हमारे रिटेलर से संपर्क कर सकता है। इसके साथ ही भारत सरकार के आत्मनिर्भर अभियान के तहत स्वदेशी 4G तकनीक के टावर भी अयोध्या में शुरू कर दिए गए हैं जिसका अनुभव लेने के लिए बीएसएनएल अपने सभी उपभोक्ताओं की सिम फ्री में 4G सिम में परिवर्तित कर रहा है जो अभी तक 3G सिम का उपयोग कर रहे हैं, साथ ही इन सभी उपभोक्ताओं को 4G स्पीड टेस्ट करने के लिए 4 जीबी डेटा भी मुफ्त दिया जा रहा है तथा सभी उपभोक्ताओं को बीएसएनएल BI TV के माध्यम से मोबाइल पर टीवी चैनल्स भी फ्री उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उपभोक्ता सेवा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएनएल द्वारा अयोध्या में जगह जगह कैंप लगाकर इस बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है तथा केवाईसी तथा सिम अपग्रेडेशन के कार्य के साथ साथ फ्रेंचाइजी द्वारा फ्री पोर्ट इन की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में आगामी 01 अगस्त को सभी तहसील मुख्यालय पर मेगा मेले का आयोजन किया जा रहा है। उपभोक्ता इस बात का विशेष ख्याल रखें कि केवाईसी प्रक्रिया ऑनलाइन या टेलीफोन के माध्यम से नहीं की जाती है, इसलिए फर्जी कॉल या मैसेज से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
[7/31, 7:33 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

अयोध्या।
नवागत कमिश्नर राजेश कुमार पहुंचे अयोध्या, सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, डीएम निखिल टीकाराम फुंडे, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, विकास प्राधिकरण के वीसी अश्वनी पांडे, सूचना अधिकारी संतोष द्विवेदी व अन्य अधिकारियों ने किया स्वागत, अयोध्या धाम में दर्शन पूजन के बाद संभालेंगे अयोध्या मंडल का चार्ज।
[7/31, 7:33 AM] +91 94155 29848: ✍️
*लावारिश फेंकी गई बुजुर्ग महिला की हुई पहचान*
अयोध्या।
बुजुर्ग महिला को परिजनों द्वारा फेंक कर जाने का मामला, बुजुर्ग महिला की हुई पहचान, *भगवती पत्नी बृजलाल निवासी ग्राम नगवां थाना नवाबगंज जनपद गोंडा* के रुप में हुई पहचान, पुलिस में कुछ संदिग्ध लोगों को लिया कस्टडी में, कर रही पूछताछ, अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज, हो सकती है कार्रवाई, अयोध्या कोतवाली के किसुनदासपुर के पास दो महिला एक पुरुष बुजुर्ग महिला को छोड़ गए थे, पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में कराया था भर्ती, इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की हुई थी मौत।
[7/31, 7:34 AM] +91 94155 29848: *अयोध्या में इधर खाकी टुन्न*
अयोध्या।
दागदार हो रही खाकी, एक दरोगा दिन में ही शराब पीकर झूमा, शहर के पुष्पराज चौराहे पर राहगीर को रोककर जबरदस्ती उसकी बाइक पर बैठा, अन्य राहगीरों ने मोटरसाइकिल से उतार कर की पूछताछ, वर्दी पर दाग लगा रहा सबइंस्पेक्टर, नशे में टुन्न दरोगा के नेम प्लेट पर लिखा है जितेंद्र कुमार, राहगीरों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर किया वायरल, कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला।
[7/31, 8:36 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

अयोध्या।
नवागत कमिश्नर राजेश कुमार पहुंचे अयोध्या, सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, डीएम निखिल टीकाराम फुंडे, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, विकास प्राधिकरण के वीसी अश्वनी पांडे, सूचना अधिकारी संतोष द्विवेदी व अन्य अधिकारियों ने किया स्वागत, अयोध्या धाम में दर्शन पूजन के बाद संभालेंगे अयोध्या मंडल का चार्ज।
[7/31, 8:40 AM] +91 94155 29848: *मुख्य चिकित्साधिकारी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्राइवेट नर्सिंग होम का किया निरीक्षण,हैरिंग्टनगंज में बिना नाम का हॉस्पिटल,मिल्कीपुर में स्वास्तिक मेडिकल सेंटर व हैदरगंज में यश हॉस्पिटल सील।*

*अयोध्या।*
आज दिनांक 29 जुलाई 2025 को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सुशील कुमार बानियान के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों ने प्राइवेट नर्सिंग होम द्वारा जनता को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को परखने हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। सर्वप्रथम हैरिंगटनगंज में बिना नाम का हॉस्पिटल मिला जहां पर न तो कोई भी डॉक्टर न ही कोई कर्मचारी था।वहां पर भर्ती प्रसूता महिला की संभावित डिलीवरी की डेट 15 जुलाई 2025 थी।महिला के शरीर में हीमोग्लोबिन 7.5 g/dl था।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उस हॉस्पिटल की ओटी सील कर दी।इसके बाद स्वास्तिक मेडिकल सेंटर,मिल्कीपुर का निरीक्षण किया गया वहां पर चिकित्सकों ने 4 सिजेरियन बिना किसी विशेषज्ञ चिकित्सक के देख रख में कराए गए थे।मानक के अनुरूप न होने पर मेडिकल सेंटर सील कर दिया गया,यश हॉस्पिटल हैदरगंज का निरीक्षण किया वहां पर महिला का सिजेरियन किया गया था। वहां पर कोई भी सर्जन का नाम एवं न ही एनेस्थीसियोलॉजिस्ट का नाम बता पा रहा था।नवजात शिशु जो कि जॉन्डिस से ग्रसित था।उसका इलाज खराब रखें हुआ बेबी फोटो वार्मर पर लिटा कर किया जा रहा था।मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय ने तुंरत एम्बुलेंस बुलाकर नवजात को जिला महिला चिकित्सालय,अयोध्या के एसएनसीयू में भर्ती करने हेतु भेजा एवं उस हॉस्पिटल का ओटी रूम सील कर दिया गया।
[7/31, 8:40 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

अयोध्या

अयोध्या में खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी। मकबरा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने स्टेडियम के उच्चीकरण के लिये शासन को भेजा प्रस्ताव। लगभग 4 करोड़ की आएगी लागत। स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों की बैठने, विधुतीकरण, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाऐं होगी उपलब्ध। खो-खो और कबड्डी खेलो को लेकर खिलाड़ियों के लिए बनाए जाएंगे शेड। स्टेडियम में बने तरणताल और बैडमिंटन कोर्ट को भी कराया जाएगा उच्चीकृत। अयोध्या विकास प्राधिकरण के वीसी अश्वनी पांडे ने दी जानकारी।
[7/31, 8:40 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
भगवान राम की नगरी अयोध्या में होगा अयोध्या प्रीमियर लीग का आयोजन, अक्टूबर में कराया जाएगा आयोजन, T20 की तर्ज पर होगा आयोजन, 8 टीम करेंगे प्रतिभाग, टीमों का नाम होगा उत्तर प्रदेश में बहने वाली नदियों के नाम से, टीमों का चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अनुभवी चयनकर्ताओं द्वारा ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा, प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाड़ी पोर्टल के माध्यम से करा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पूरी प्रतियोगिता में खेले जाएंगे कुल 29 मैच, लगभग 5 लाख रुपए विजेता टीम को मिलेगी प्राइस मनी, डॉ भीमराव अंबेडकर क्रीडा स्टेडियम में होगा प्रतियोगिता का आयोजन, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ज्ञानेंद्र पांडे होंगे अयोध्या प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी और जिला क्रिकेट संघ के सचिव मोहम्मद उमेर अहमद ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।
[7/31, 8:41 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार दृगपाल की मौत*

*क्षेत्रीय विधायक ने पहुंचकर व्यक्त की सांत्वना*

भेलसर(अयोध्या)सुजागंज टिकैत नगर मार्ग पर बुधवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे मीनापुर के पास एक अज्ञात स्कॉर्पियो वाहन ने साइकिल सवार दृगपाल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फ़ानन में उपस्थित लोगों ने एंबुलेंस से घायल को सीएचसी रुदौली पहुंचाया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक विश्वास ने उसे मृत घोषित कर दिया। दृगपाल पुत्र विजय कुमार ग्राम अहमदाबाद सुजागंज कोतवाली रुदौली का निवासी था और हरियाणा में रहकर नौकरी करता था। वह 4 महीने बाद अपने घर आया था और पास के हापा बगिया में लगने वाले मेले को देखने साइकिल से जा रहा था।दृगपाल के परिवार में उसके माता-पिता और 5 भाई-बहन हैं। वह अपने परिवार का एक मात्र आय का स्त्रोत था और उसकी मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है। परिवार के सदस्यों ने प्रशासन से न्याय की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर जानकारी ली। विधायक ने पुलिस विभाग से आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने और टक्कर मारने वाले वाहन को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया।पोस्टमार्टम जल्द कराने के लिए विधायक ने फोन पर सीएमओ अयोध्या से वार्ता की।विधायक ने मृतक के पिता विजय कुमार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
कोतवाल रुदौली संजय मौर्य ने बताया कि पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अयोध्या भिजवा दिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है।
[7/31, 8:42 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*सामाजिक कार्यकर्ता ने की ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग*

भेलसर(अयोध्या)नगर पालिका परिषद रुदौली क्षेत्र के महाराजा रूद्रमल नगर वार्ड में सोफियाना ट्रांसफॉर्मर पर क्षमता से कई गुना अधिक भार है इस कारण आए दिन खराबी व लो वोल्टेज की समस्या का दंश मोहल्लेवासी कई वर्षो से झेल रहे है।उक्त समस्या के स्थाई समाधान हेतु सामाजिक कार्यकर्ता एखलाक राजा ने अधिशासी अभियंता रुदौली को मांगपत्र देकर भार अनुसार कटरा व सोफियाना के लिए अलग-अलग ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग की है।
एखलाक राजा ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर पर क्षमता से कई गुना अधिक भार है, सोफियाना, कटरा, शेखाना के सैकड़ों कनेक्शन का भार इसी ट्रांसफार्मर पर है इस कारण भीषण गर्मी में जब बिजली की अधिक जरूरत होती है तो उसी समय ट्रांसफार्मर में खराबी बनी रहती है पूरी रात महिलाओं, बच्चों, एवं बुजुर्गों को गर्मी व अंधेरे में बितानी पड़ती है हर समय लो वोल्टेज की समस्या रहती है, सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि भार अनुसार ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए अधिशासी अभियंता को मांगपत्र दिया है, इस कार्य को जल्द पूर्ण कराने के लिए विभाग के आला अधिकारियों से भी संपर्क करने का प्रयास करूंगा।
[7/31, 8:43 AM] +91 94155 29848: *[बुजुर्ग महिला की हुई पहचान,गोंडा की रहने वाली है ये महिला]*

[जांच पड़ताल जारी]
◆◆◆◆◆◆◆◆◆
अयोध्या-:
=======बुजुर्ग महिला को परिजनों द्वारा फेंक कर जाने का मामला, बुजुर्ग महिला की हुई पहचान, भगवती पत्नी बृजलाल निवासी ग्राम नगवां थाना नवाबगंज जनपद गोंडा के रुप में हुई पहचान, पुलिस में कुछ संदिग्ध लोगों को लिया कस्टडी में, कर रही पूछताछ, अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज,हो सकती है कार्रवाई, अयोध्या कोतवाली के किसुनदासपुर के पास दो महिला एक पुरुष बुजुर्ग महिला को छोड़ गए थे, पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में कराया था भर्ती, इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की हुई थी मौत।

Taza Khabar