अब्दुल जब्बार
अयोध्या31जुलाई25*किशोरी की सांप काटने से व युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत
भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली अंतर्गत भेलसर चौकी क्षेत्र के अलग अलग गांव मे साप कटाने से एक किशोरी की व तालाब मे डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा।
चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार देर रात सरायपीर गांव मे काजल पुत्री शिवराम 13 वर्ष को सर्प ने काट लिया था जिसे परिजन आनन फानन क्षेत्र के निजी चिकित्सालय ले गए जहा पर डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया।
दूसरी घटना ग्राम पंचायत भेलसर के नई पोखर मे उस समय घटी जब सुरेंद्र कुमार पुत्र केशव राम 22 वर्षीय की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि तालाब मे मछली मारते समय सुरेन्द्र की डूबकर मौत हुई जबकि लोगों का कहना है कि उसमे डूबने जैसा पानी नहीं था। ग्रामीणों के मुताबिक बताया जाता मृतक की शादी फ़रवरी मे हुई थी।पत्नी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है समाचार लिखें जाने तक दोनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
More Stories
कानपुर नगर1अगस्त25*सपा नेत्री रचना सिंह पर सरकार के दबाव में लिखाया गया झूँठा मुकदमा।
लखनऊ1अगस्त25*सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा,यूपी में डिजाइन टू डिलीवरी मॉडल पर विकसित होगा एकीकृत इकोसिस्टम।
सुल्तानपुर1अगस्त25**पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर इनोवा कार का हादसा होने पर मादक पदार्थों की तस्करी का हुआ बड़ा खुलासा