August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या31अगस्त25*विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम

अयोध्या31अगस्त25*विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम

अब्दुल जब्बार

अयोध्या31अगस्त25*विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम

भेलसर(अयोध्या)रूदौली विधायक राम चंद्र यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ सुना। यह कार्यक्रम नरौली स्थित श्रीकृष्णा आरटीएस कॉलेज के सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित किया गया। बूथ संख्या 176 के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम से हम सभी को बहुत कुछ जानने और समझने का अवसर मिलता है। यह काफी प्रेरणादायक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी देश की विभिन्न विषयों पर सीधे जनता से अपने मन की बात कहते हैं, जिससे जनता का उनके प्रति लगाव और बढ़ता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 125वें संस्करण में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत प्राकृतिक आपदाओं और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से हुई तबाही की चर्चा से की।जम्मू-कश्मीर की दो विशेष उपलब्धियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि पुलवामा में पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। यह मैच ‘रॉयल प्रीमियर लीग’ का हिस्सा था। स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में दर्शक पहुंचे।किसानों के विषय पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों का विकास और गांवों की समृद्धि आवश्यक है। सिविल सेवा परीक्षा के संदर्भ में उन्होंने एक प्लेटफॉर्म का उल्लेख किया। इस प्लेटफॉर्म पर 10 हजार से अधिक युवाओं का डेटाबैस है। निजी कंपनियां इस पोर्टल के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को रोजगार दे सकती हैं।
कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष किशोरी लाल भारती,निर्मल शर्मा,तेज तिवारी,बजरंगी यादव,मो.तारिक खान,अवधेश यादव,अनूप यादव,मो. खान सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Taza Khabar