August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या31अगस्त25*रुदौली एसडीएम व पटरंगा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,स्क्रैपर व पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज

अयोध्या31अगस्त25*रुदौली एसडीएम व पटरंगा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,स्क्रैपर व पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज

अब्दुल जब्बार

अयोध्या31अगस्त25*रुदौली एसडीएम व पटरंगा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,स्क्रैपर व पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज

एसडीएम की इस कार्यवाही से अवैध खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के खंड पिपरा(पासिंन पुरवा)में अवैध खनन की सूचना पर देर रात पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई की।रुदौली एसडीएम विकास धर दूबे के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पटरंगा शशिकांत यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और छापेमारी कर एक स्क्रैपर मशीन व पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉली कब्जे में लेकर सभी वाहनों को थाने में सीज किया।
एसडीएम विकास धर दूबे ने कहा कि यदि जांच में खनन स्थल सरकारी भूमि पर पाया गया तो संबंधित खनन माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।तहसील की कमान संभालते ही एसडीएम रुदौली ने अवैध खनन न करने का अल्टीमेटम दिया था।

Taza Khabar