August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या31अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या31अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या31अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

 

[31/08, 4:12 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
आज अयोध्या में राधा अष्टमी और सूर्य जयंती का पर्व एक साथ श्रद्धा और उत्साह से मनाया जा रहा है।

अयोध्या राम मंदिर से लगभग 9 किलोमीटर दूर दर्शननगर स्थित सूर्य कुंड और सूर्य मंदिर श्रद्धालुओं का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं।

मान्यता है कि इस सूर्य कुंड का निर्माण अयोध्या के सूर्यवंशी शासकों ने कराया था।

धार्मिक विश्वास के अनुसार यहां स्नान और पूजन करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और असाध्य रोग दूर हो जाते हैं।

कहा जाता है कि सूर्यवंशी राजा घोष का कुष्ठ रोग भी यहां स्नान करने से ठीक हुआ था।

19वीं शताब्दी में राजा दर्शन सिंह ने इस कुंड और मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था, उन्हीं के नाम पर यह कस्बा दर्शननगर कहलाया।

योगी सरकार ने इस पौराणिक स्थल के संरक्षण हेतु 14 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार कार्य कराया है।

भादो माह के पहले रविवार को यहां हर साल भव्य सूर्य जयंती मेला आयोजित होता है।

मेले में आने वाले श्रद्धालु सरोवर में स्नान कर सूर्य भगवान की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चारों द्वारों और घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की है।
[31/08, 4:12 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
थाना कैंट के पलिया शाहबदी में युवती की हत्या

युवती का शव अर्ध नग्न अवस्था में खेत में मिला।

रेप के बाद हत्या कर खेत में फेके जाने की आशंका।

युवती की सलवार से कसा गया गला

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को लिया कब्जे में।

पुलिस जांच में जुटी पंचनामें के लिए भेजा गया शव।

पलिया शाहबादी गांव की ही बताई जा रही है मृतक युवती।

परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ दी तहरीर
[31/08, 4:12 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
युवती की हत्या का मामला, प्रेम प्रसंग में हुई युवती की हत्या, प्रेमी आलोक निषाद के खिलाफ कैंट थाने में दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा, आलोक निषाद गहनागन थाना इनायतनगर का रहने वाला,आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई पुलिस टीम, थाना कैंट के पलिया शाहबादी गांव का मामला।
[31/08, 4:12 pm] +91 87380 48060: ✍️
*आधीरात को रामनगरी के पेट्रोल पंप पर मारपीट*
अयोध्या।
रामनगरी में दबंगों के हौसले बुलंद कोतवाली अयोध्या अंतर्गत रानोपाली चौकी क्षेत्र के साकेत पुरी स्थित श्री पेट्रोल पंप पर बीती रात मारपीट की घटना सामने आई जानकारी के अनुसार ब्रेज़ा कार पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों जमकर उत्पात मचाया पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे मांगने पर पंप कर्मियों से विवाद किया और मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में पंप संचालक राजेश वर्मा के भांजे को चोटें आई हैं पीड़ित संचालक राजेश वर्मा ने मामले की लिखित तहरीर कोतवाली अयोध्या में दी है। कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि मामले पर जांच कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है लेकिन यह घटना दूसरी बार श्री पेट्रोल पंप पर हुआ है इसके पहले भी एक घटना घटित हो चुकी है |

Taza Khabar