September 15, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या31अगस्त24*पूर्व विधायक ने चादर चढ़ाकर की 174वें उर्स की शुरूआत

अयोध्या31अगस्त24*पूर्व विधायक ने चादर चढ़ाकर की 174वें उर्स की शुरूआत

अब्दुल जब्बार

अयोध्या31अगस्त24*पूर्व विधायक ने चादर चढ़ाकर की 174वें उर्स की शुरूआत

मौलवी अमीर अली शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 174वां उर्स आज से शुरू

भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र के रहीमगंज व हलीमनगर में स्थित प्रसिद्ध मौलवी अमीर अली शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 174वां उर्स का हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली ज़ैदी उर्फ रुश्दी मियां, सपा वरिष्ठ नेता शाह मसूद हयात गजाली मियां व मेला प्रबंधक समीर खान सांभा ने संयुक रूप से चादर चढ़ाकर मेले की शुरुआत किया।
श्री रुश्दी ने चादर चढ़ाने के बाद दरगाह शरीफ में देश प्रदेश में अमन चैन भाईचारा, एकता सौहार्द बने रहने की दुआ मांगी। चादर चढ़ाने से पहले पूर्व विधायक का समीर खान सांभा ने गुलाब के फूल का बुके, एवं माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।बतादें कि यह उर्स सबसे प्रसिद्ध उर्स में से एक हैं। जिसमें जिले से लेकर देश के कोने कोने जैसे गोरखपुर बहराईच, लखनऊ, कानपुर, महाराष्ट्र, गुजरात, लखीमपुर, सीतापुर, उन्नाव, अमेठी, बनारस, रायबरेली, सुल्तानपुर, बाराबंकी, अयोध्या सहित आदि जगहों से मेला में जियारत के लिए आते हैं। यह उर्स तीन दिन तक चलता है।
मेला प्रबंधक समीर खान सांभा ने बताया कि जो श्रद्धालु मेले में आये हुए हैं उनके लिए फ्री सेवाएं है। रुदौली कोतवाली पुलिस लगातार मेले में भ्रमण करती हैं। वही बच्चों के मनोरंजन हेतु सर्कस,नाना प्रकार के झूला,मिष्ठान की दुकान पहले से ही आये हुए हैं। एमरजेंसी बीमार होने व घटना होने पर प्राईवेट अस्पताल अथवा सीएचसी पर इलाज के लिए भर्ती कराए जाने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।बताया कि हर वर्ष मेला करवाने दुबई से आता हूं। वही मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रुदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य, शुजागंज चौकी प्रभारी शंकर लाल यादव, उपनिरीक्षक दीपक चौधरी, कांस्टेबल अनुज यादव, अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र यादव, धर्मवीर यादव व फायर ब्रिगेड की टीम भारी पुलिस प्रशासन के साथ लगातार मेले में भ्रमणशील रहती है। तथा महिला की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस भी मौके पर तैनात की गई है। इस अवसर पर मो शकील, नबील बाबा, फहीम शेख, फिरोज आलम, मो अरबाज, दीपक, मो आसिफ, इक़बाल उस्मानी, जैनुल रामपुर, मो अफ़ज़ल सहित समस्त क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.