अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या31अक्टूबर23*पटेल की जयंती पर मवई के कोटवा स्कूल का नही खुला ताला
मवई बेसिक शिक्षा निदेशक का कुछ इस तरह हुआ पालन
भेलसर(अयोध्या)सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म शताब्दी को “राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने के लिए अवकाश के दिन 31 अक्टूबर को सभी सरकारी स्कूल खुले रखने का आदेश बेसिक शिक्षा निदेशक ने दिया था।जिसके क्रम में जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय ने सभी स्कूल खोल विभिन्न गतिविधियां कराने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया लेकिन मवई क्षेत्र में अफसरों के इस आदेश का कुछ इस तरह हुआ पालन कि गुरुजी लोग स्कूल ही नही आए और न ही विद्यायल का ताला ही खुल सका।जयंती व अन्य गतिविधि को करने की बात तो बहुत दूर ही रही।
जी हां शासन के सख्त निर्देश के बावजूद मवई के कई विद्यालय नही खुले।इसमें प्राथमिक विद्यालय कोटवा भी शामिल रहा।कोटवा गांव निवासी संतोष मिश्रा ने इसकी शिकायत भी एबीएसए,बीएसए,एसडीएम व डीएम से की है।संतोष का कहना है कि शासन के इतने सख्त आदेश के बावजूद गांव के विद्यालय का ताला नही खुल सका।ऐसे में यहां पढ़ने वाले बच्चों को न शपथ दिलाई गई न ही रन फॉर यूनिटी मैराथन आदि कार्यक्रम में शामिल होने का मौका ही मिल सका।मामले की शिकायत होते ही दोपहर दो बजे के बाद गांव की शिक्षामित्र कुछ बच्चों को लेकर स्कूल गई फिर दस मिनट बाद वापस चली आई।इस बावत प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम का कहना है कि मैं अवकाश पर हूँ शिकायत मिलने के बाद अध्यापकों से स्पष्टीकरण के लिए पत्र भेजवाया गया है।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*