October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या30सितम्बर25*डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम,एसपी ग्रामीण ने दिए महिला सुरक्षा के मंत्र

अयोध्या30सितम्बर25*डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम,एसपी ग्रामीण ने दिए महिला सुरक्षा के मंत्र

अब्दुल जब्बार

अयोध्या30सितम्बर25*डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम,एसपी ग्रामीण ने दिए महिला सुरक्षा के मंत्र

भेलसर(अयोध्या)मिशन शक्ति फेज-5 के तहत डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल रौजागांव में महिला सुरक्षा व जागरूकता को लेकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान समाज की पहली जिम्मेदारी है। पुलिस विभाग इस दिशा में सतत प्रयासरत है और हर स्तर पर मदद के लिए तैयार है। उन्होंने बच्चों को महिला हेल्प डेस्क, घरेलू हिंसा, 181 महिला हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पावर लाइन, 1080 चाइल्ड हेल्पलाइन, 112 आपातकालीन सेवा जैसी योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर उनका महत्व समझाया।
विशिष्ट अतिथि सीओ आशीष निगम ने साइबर अपराधों से बचाव और पुलिस की साइबर यूनिट की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने की सलाह दी। विद्यालय के संस्थापक समाजसेवी डॉ. निहाल रज़ा ने अपने संबोधन में कहा कि “बच्चों को न केवल शिक्षा, बल्कि सुरक्षा और नैतिक मूल्यों की जानकारी देना आज के समय की जरूरत है। जागरूक बच्चे ही सशक्त समाज की नींव रखेंगे।
कार्यक्रम में कोतवाल संजय मौर्य व क्राइम इंस्पेक्टर शत्रुघ्न यादव, एसआई दीपशिखा सिंह, स्तुति गुप्ता व महिला आरक्षी पुष्पा सागर ने आत्मरक्षा के गुर बताए और एंटी रोमियो स्क्वॉड की कार्यप्रणाली से परिचित कराया।
इस अवसर पर बच्चों ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर संदेश दिया कि शिक्षा और जागरूकता से ही महिलाएं हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकती हैं। कार्यक्रम के अंत में बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक रावण दहन किया गया। इस मौके पर चीफ एडवाइजर हुमा निहाल, प्रिंसिपल भावना मिश्रा, अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे। संचालन एलिज़ा जैदी ने किया।