अब्दुल जब्बार
अयोध्या30नवम्बर23*सिंह ट्रेडर्स द्दारा किया गया राइस मिल का भूमि पूजन
भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र में गुरुवार को सिंह ट्रेडर्स,बाला जी ट्रेडिंग कंपनी एवं कृष्णवती इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अजीत सिंह ने रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा जाखौली में किसानों व मजदूरों के हितों के लिए राइस मिल हेतु लगभग 6 एकड़ जमीन का भूमि पूजन किया गया।
इस मौके पर अजीत सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र के जिन मजदूरों को रोजगार के लिए भटकना पड़ता था उनको अब दूर नही जाना पड़ेगा और जिन किसान भाइयों को अनाज का क्रय- विक्रय करने के लिए परेशानी उठानी पड़ती थी अब उसमें उन्हें भी काफी सहूलियत मिलेगी।उन्होंने कहा राइस मिल खुलने से इस क्षेत्र के करीब पांच सौ लोगो को रोजागर देने का काम किया जाएगा।उक्त अवसर पर पिता जितेंद्र प्रताप सिंह(करिया),महेंद्र प्रताप सिंह,नान सिंह,जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह,ग्राम प्रधान खमौली अमीर उल्ला,सौरभ वर्मा,कंपनी के H R अवधेश वर्मा,अरुण चतुर्वेदी,दिवाकर मिश्रा,अनमोल यादव व दिवाकर पांडे सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25*कसबा थाना अध्यक्ष और महिला थाना अध्यक्ष सहित 4 पुलिस पदाधिकारी निलंबित, एसपी स्वीटी ने की कार्रवाई