अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या30नवम्बर23*तहसील स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन सम्पन्न
भेलसर(अयोध्या)बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा तहसील स्तरीय दिव्यांग छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी श्री रमाकांत राम के संरक्षण में आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय रौजागांव में किया गया।उक्त कार्यक्रम में विकास खंड मवई एवं विकासखंड रुदौली के विभिन्न विद्यालयों के दिव्यांग छात्र छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन कंपोजिट स्कूल गनौली के प्रधानाध्यापक अकील अहमद द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राजेश कुमार प्रबंधक आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं अखिलेश कुमार लोधी एडवोकेट ग्राम प्रधान’ मनोज कुमार सोनी नोडल शिक्षक सरैठा,अमित कुमार जायसवाल कंपोजिट विद्यालय पुराय,महेंद्र जैसवारा कंपोजिट विद्यालय जलीलपुर की उपस्थिति सराहनीय रही।कार्यक्रम में सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं सरस्वती वंदना नेत्रहीन छात्र समर के द्वारा किया गया जो प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर का छात्र है। छूकर पहचानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान गोलू द्वितीय स्थान समर और तृतीय स्थान महिमा ने प्राप्त किया।इसी प्रकार सुलेख प्रतियोगिता में हिमांशी,रुखसाना बानो एवं रितेश कुमार क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय तथा कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रुखसाना बानो द्वितीय पर आशीष कुमार तृतीया पर अनुज रहे। इसके पश्चात कुश्ती दौड़ आयोजित की गई जिसमें अनुज आशीष और सचिन ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर विकासखंड मवई से संत बहादुर,आनंद कुमार एवं सुनील कुमार तथा रुदौली से अशोक कुमार एवं रविंद्र कुमार प्रजापति ने अपने देखरेख में प्रतियोगिताओं का आयोजन सुनिश्चित कराया।कार्यक्रम के सफल आयोजन के पश्चात सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
More Stories
रायबरेली26दिसम्बर24*मऊ गांव के जमीनी विवाद में अज्ञात सहित 34 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*