July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या30नवम्बर23*डी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित भव्य स्वीप मेले के उद्घाटन एस डी एम ने किया

अयोध्या30नवम्बर23*डी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित भव्य स्वीप मेले के उद्घाटन एस डी एम ने किया

अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक

अयोध्या30नवम्बर23*डी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित भव्य स्वीप मेले के उद्घाटन एस डी एम ने किया

भेलसर(अयोध्या)देश को अंतराष्ट्रीय मंच पर लाने के लिए व देश को खुशहाल और समृद्धशाली बनाने के लिए सभी नवजवानों को आगे आना होगा और रुदौली को मतदान में नंबर वन बनाना होगा।यह विचार रुदौली एस डी एम अंशिका दीक्षित ने और डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकॉन निहाल रजा द्वारा डी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित भव्य स्वीप मेले के उद्घाटन में कही।
कार्यक्रम में लगभग 30 स्वीप स्टॉल लगाए गए थे जिसमे स्वीप फूड,स्वीप गेम,झूला,विज्ञान प्रदर्शनी आदि बहुत से स्टॉल लगाए गए।
लोगो ने बच्चो द्वारा बनाए गए चंद्रयान की बहुत प्रशंसा की।
एनएचएआई द्वारा बच्चों को निबंध प्रतियोगिता के लिए पुरुस्कृत भी किया गया।
स्वीप मेले का मुख्य आकर्षण स्वीप स्टॉल भी था जिसमे 18 वर्ष के उम्र के बच्चो का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया गया।
कार्यक्रम में लखनऊ से पधारी स्वर्गीय विनोद गर्ग की धर्म पत्नी माया गर्ग ने कुछ ज़रूरत मंद लोगो को कंबल भी वितरण किया।
कार्यक्रम में अयोध्या के डीडीओ उपेंद्र प्रसाद पाल,तहसील दार राजेश वर्मा,अंबर फाउंडेशन के अध्यक्ष वफा अब्बास,रौजगांव चीनी मिल के महा प्रबंधक सुधीर कुमार तथा लंदन से पधारे इरफान,रवीश अग्रवाल,आशीष शर्मा,राम प्रिय शरण सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य जन उपाथित रहे।
आए हुए लोगो का स्वागत डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन निहाल रजा व प्रिंसिपल डा भावना मिश्रा ने और धन्यवाद ज्ञापित किया।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.