July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या30नवम्बर23*अवैध बांध बनाकर अवैध तरीके से बालू खनन की शिकायत पर भी अधिकारी चुप।

अयोध्या30नवम्बर23*अवैध बांध बनाकर अवैध तरीके से बालू खनन की शिकायत पर भी अधिकारी चुप।

अयोध्या30नवम्बर23*अवैध बांध बनाकर अवैध तरीके से बालू खनन की शिकायत पर भी अधिकारी चुप।

अयोध्या।दिलासीगंज क्षेत्र के माझा बेगमगंज में नदी के प्राकृतिक प्रवाह को बालू से बंधा बनाकर रोका गया, जिसकी शिकायत अतुल सिंह द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है, साथ ही शिकायतकर्ता द्वारा जिले के खनन अधिकारी दीपक सिंह से भी की गई, परंतु नदी के प्राकृतिक प्रवाह को अभी तक चालू नही करवाया जा सका है, साथ ही शिकायतकर्ता द्वारा अवैध रूप से बालू खनन की भी शिकायत पूर्व में की जा चुकी है, जिसपर अधिकारियों द्वारा उपरोक्त मामलों को संज्ञान में नही लिया गया है, जिसके कारण एक ओर जहां नदी के प्राकृतिक प्रवाह को गलत तरीके रोक कर प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर अवैध बालू खनन भी जारी है, लेकिन अधिकारी सन्नाटे में बैठे हैं,और अवैध कार्य को बढ़ावा दे रहे हैं।

शिकायतकर्ता द्वारा सीधे तौर पर उपरोक्त अवैध कार्यों के लिए अपने शिकायतीपत्र में साहब दीन यादव पुत्र पुत्र रामदत्त यादव निवासी ग्राम मोहम्मदपुर कस्बा बैहारी थाना गोसाईगंज तहसील सदर, को नामजद किया है

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.