अयोध्या30जून2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की ताजा खबरें
[30/06, 9:21 am] Basudev Yadaw Ayodhya: बड़ी खबर***
28 जून मिल्कीपुर
मिल्कीपुर उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर ।
पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सांसद के पुत्र का टिकट होने की सम्भावना पर ही मिल्कीपुर के निवासियों में भारी आक्रोश , असंतोष, चर्चाओं का बाजार।
हर जुबान पर एक ही चर्चा यदि पूर्व मंत्री के परिवार के किसी सदस्य को टिकट मिलता है तो समाजवादी पार्टी को हो सकता है भारी नुकसान।
[30/06, 9:25 am] Basudev Yadaw Ayodhya: बीकापुर अयोध्या
*विद्युत करंट की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत।*
घटना की सूचना पर परिवार में मचा कोहराम क्षेत्र में शोक।
कोतवाली पुलिस को दी गई घटना की सूचना।
रविवार की सुबह लगभग 7:00 बजे अपनी ट्यूबवेल पर गया था अधेड़।
जहां पर विद्युत करंट की चपेट में आने से हुई उसकी मौत।
बीकापुर तहसील क्षेत्र के भैरपुर टिकरा के मजरे फरेंईया मिस्र का पुरवा का निवासी था मृतक रामानंद उर्फ पांचू यादव ।
[30/06, 12:20 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
दो दुकानों पर चोरो ने चोरी की घटना को दिया अंजाम।एक ही मार्केट में दो दुकानों पर हुई चोरी। इलेक्ट्रॉनिक की दुकान और किराने की दुकान पर हुई चोरी।देर रात्रि दुकान का ताला तोड़ कर दुकान के अंदर रखे नकदी के साथ समान उड़ा लें गए चोर।दोनों दुकान को मिलाकर लगभग 50 हजार की हुई चोरी।अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के दर्शन नगर स्थित एक ही मार्केट में है दोनों दुकाने।पुलिस को दिया गया शिकायती पत्र।मामले की जाँच में जुटी पुलिस।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*