अब्दुल जब्बार
अयोध्या30जुलाई25*सामाजिक कार्यकर्ता ने की ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग
भेलसर(अयोध्या)नगर पालिका परिषद रुदौली क्षेत्र के महाराजा रूद्रमल नगर वार्ड में सोफियाना ट्रांसफॉर्मर पर क्षमता से कई गुना अधिक भार है इस कारण आए दिन खराबी व लो वोल्टेज की समस्या का दंश मोहल्लेवासी कई वर्षो से झेल रहे है।उक्त समस्या के स्थाई समाधान हेतु सामाजिक कार्यकर्ता एखलाक राजा ने अधिशासी अभियंता रुदौली को मांगपत्र देकर भार अनुसार कटरा व सोफियाना के लिए अलग-अलग ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग की है।
एखलाक राजा ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर पर क्षमता से कई गुना अधिक भार है, सोफियाना, कटरा, शेखाना के सैकड़ों कनेक्शन का भार इसी ट्रांसफार्मर पर है इस कारण भीषण गर्मी में जब बिजली की अधिक जरूरत होती है तो उसी समय ट्रांसफार्मर में खराबी बनी रहती है पूरी रात महिलाओं, बच्चों, एवं बुजुर्गों को गर्मी व अंधेरे में बितानी पड़ती है हर समय लो वोल्टेज की समस्या रहती है, सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि भार अनुसार ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए अधिशासी अभियंता को मांगपत्र दिया है, इस कार्य को जल्द पूर्ण कराने के लिए विभाग के आला अधिकारियों से भी संपर्क करने का प्रयास करूंगा।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।