July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या30जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या जनपद की कुछ खास खबरें

अयोध्या30जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या जनपद की कुछ खास खबरें

अयोध्या30जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या जनपद की कुछ खास खबरें

 

[30/07, 6:34 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ✍️
*नए कमिश्नर पहुंचे अयोध्या*
अयोध्या।
नवागत कमिश्नर राजेश कुमार पहुंचे अयोध्या, सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, अधिकारियों ने किया स्वागत, अयोध्या धाम में दर्शन पूजन के बाद संभालेंगे अयोध्या मंडल का चार्ज।
[30/07, 6:34 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ✍️
*लावारिश फेंकी गई बुजुर्ग महिला की हुई पहचान*
अयोध्या।
बुजुर्ग महिला को परिजनों द्वारा फेंक कर जाने का मामला, बुजुर्ग महिला की हुई पहचान, *भगवती पत्नी बृजलाल निवासी ग्राम नगवां थाना नवाबगंज जनपद गोंडा* के रुप में हुई पहचान, पुलिस में कुछ संदिग्ध लोगों को लिया कस्टडी में, कर रही पूछताछ, अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज, हो सकती है कार्रवाई, अयोध्या कोतवाली के किसुनदासपुर के पास दो महिला एक पुरुष बुजुर्ग महिला को छोड़ गए थे, पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में कराया था भर्ती, इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की हुई थी मौत।
[30/07, 7:59 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: बीएड एवं एमएड की परीक्षाएं 2 अगस्त 2025 से

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बीएड एवं एमएड विश्वविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालय की मुख्य 2025 एवं भूतपूर्व 2024 की परीक्षाएं कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के आदेशानुसार दिनांक 2 अगस्त 2025 से निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम अनुसार संपन्न होगी। एमएड की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं बीएड की परीक्षा दो पाली में आयोजित की जा रही है। क्रमशः प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी। उपकुलसचिव अजय कुमार गौतम ने बताया कि बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में 16823 द्वितीय वर्ष में 13075 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। वही एम एड प्रथम वर्ष में 198 एवं द्वितीय वर्ष में कल 254 छात्र परीक्षा देंगे। सुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा संपन्न करने के लिए विश्वविद्यालय ने कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एमएड आवासीय परिसर के कोऑर्डिनेटर प्रो अनूप कुमार ने बताया कि आवासीय परिसर एमएड प्रथम वर्ष में 22 छात्र एवं द्वितीय वर्ष में 24 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। सुचारू रूप से परीक्षा कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा कार्यक्रम का विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र अपलोड कर सकते हैं।
[30/07, 7:59 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: लावारिश फेंकी गई बुजुर्ग महिला की हुई पहचान।

अयोध्या। बुजुर्ग महिला को परिजनों द्वारा फेंक कर जाने का मामला, बुजुर्ग महिला की हुई पहचान, भगवती पत्नी बृजलाल निवासी ग्राम नगवां थाना नवाबगंज जनपद गोंडा के रुप में हुई पहचान, पुलिस में कुछ संदिग्ध लोगों को लिया कस्टडी में, कर रही पूछताछ, अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज, हो सकती है कार्रवाई, अयोध्या कोतवाली के किसुनदासपुर के पास दो महिला एक पुरुष बुजुर्ग महिला को छोड़ गए थे, पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में कराया था भर्ती, इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की हुई थी मौत।
[30/07, 7:59 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *🅰️ब्रेकिंग न्यूज़*

*अगस्त में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से पहले निपटा लें जरूरी काम!*

🏦 UP में अगस्त महीने में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे
🔹 रविवार, शनिवार और त्योहारों की छुट्टियों के चलते बाधित रहेंगी बैंकिंग सेवाएं
🔹 3, 10, 17, 24 और 31 अगस्त को रविवार
🔹 9 अगस्त को रक्षाबंधन, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को जन्माष्टमी
🔹 23 अगस्त को चौथा शनिवार
[30/07, 7:59 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

लखनऊ।
ASP मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी ने किया सुसाइड-

CBCID में तैनात है मुकेश प्रताप सिंह

लखनऊ के पुलिस लाइन में रहते है ASP

पत्नी ने घर के पंखे पर लटक कर दी जान
[30/07, 8 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
दागदार हो रही खाकी,दरोगा जी दिन में ही शराब पीकर झूमें, शहर के पुष्पराज चौराहे पर राहगीर को रोककर जबरदस्ती उसके मोटरसाइकिल पर बैठे, अन्य राहगीरों ने मोटरसाइकिल से उतार कर की पूछताछ, वर्दी पर दाग लगा रहा सबइंस्पेक्टर, दरोगा जी के नेम प्लेट पर लिखा है जितेंद्र कुमार, राहगीरों ने अपने मोबाइल से बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर किया वायरल, कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला।

Taza Khabar