अब्दुल जब्बार
अयोध्या30जुलाई25*अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार दृगपाल की मौत,क्षेत्रीय विधायक ने पहुंचकर व्यक्त की सांत्वना
भेलसर(अयोध्या)सुजागंज टिकैत नगर मार्ग पर बुधवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे मीनापुर के पास एक अज्ञात स्कॉर्पियो वाहन ने साइकिल सवार दृगपाल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फ़ानन में उपस्थित लोगों ने एंबुलेंस से घायल को सीएचसी रुदौली पहुंचाया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक विश्वास ने उसे मृत घोषित कर दिया। दृगपाल पुत्र विजय कुमार ग्राम अहमदाबाद सुजागंज कोतवाली रुदौली का निवासी था और हरियाणा में रहकर नौकरी करता था। वह 4 महीने बाद अपने घर आया था और पास के हापा बगिया में लगने वाले मेले को देखने साइकिल से जा रहा था।दृगपाल के परिवार में उसके माता-पिता और 5 भाई-बहन हैं। वह अपने परिवार का एक मात्र आय का स्त्रोत था और उसकी मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है। परिवार के सदस्यों ने प्रशासन से न्याय की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर जानकारी ली। विधायक ने पुलिस विभाग से आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने और टक्कर मारने वाले वाहन को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया।पोस्टमार्टम जल्द कराने के लिए विधायक ने फोन पर सीएमओ अयोध्या से वार्ता की।विधायक ने मृतक के पिता विजय कुमार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
कोतवाल रुदौली संजय मौर्य ने बताया कि पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अयोध्या भिजवा दिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।