अयोध्या30अगस्त24*नवागत प्रथम महिला मुख्य अधिशाषी अधिकारी का छावनी परिषद के पार्षदों ने बुके देकर स्वागत किया
छावनी परिषद अयोध्या की नवागत प्रथम महिला मुख्य अधिशाषी अधिकारी महोदया श्रीमती जिज्ञासा राज (आई.डी.एस ) का छावनी परिषद अयोध्या के पूर्व पार्षद मोहम्मद अपील बबलू के नेतृत्व में पूर्व पार्षदों ने बुके देकर स्वागत किया ।
पूर्व पार्षद मोहम्मद अपील बबलू ने बताया कि आज़ादी के बाद पहली बार कोई महिला अधिकारी छावनी अयोध्या की मुख्य अधिशासी अधिकारी बनकर आयी हुई है ।
मोहम्मद अपील बबलू ने बताया कि सी ई ओ महोदया से मुलाकात के साथ छावनी अयोध्या से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया और लंबित विकास की सभी योजनाओं को जल्द से जल्द शुरू करने की अपील की । और छावनी की जनता की तरफ से हर तरह के सहयोग का अश्वाशन भी दिया ।
इस पर सी ई ओ महोदया द्वारा सभी जनसमस्याओं समय रहते निस्तारण करने और सभी लंबित विकास की योजनाओं को शुरू करने अश्वाशन भी दिया ।
More Stories
पूर्णिया बिहार 13 अक्टूबर 25*व्यय प्रेक्षक का जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा हरित क्लस भेंट कर स्वागत किया गया।
पूर्णिया बिहार 13 अक्टूबर 25* जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन के सम्बंध में
मथुरा 13 अक्टूबर 2025* मथुरा के राधा कुंड में घायल युवक की मौत