अयोध्या3नवम्बर25*सम्पूर्ण समाधान दिवस में भाकियू टिकैत ने उठाई किसानों की आवाज़
सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
छुट्टा जानवरों से फसलें बर्बाद, राशन वितरण में घटतौली और धान की क्षति पर मुआवज़े की माँग प्रमुख
भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील सभागार में सोमवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में किसानों की आवाज़ भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले बुलंद हुई। तहसील इकाई रूदौली के अध्यक्ष रवि शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामू चन्द्र विश्वकर्मा, शकर पाल पाण्डेय तथा राजेश कुमार तिवारी ने किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर समाधान दिवस में अधिकारी को पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने कहा कि रूदौली तहसील क्षेत्र के किसान इस समय कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या छुट्टा जानवरों की है, जो किसानों की मेहनत की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। किसान रातभर खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं। संगठन ने मांग की है कि शासन-प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़वाया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।
दूसरी प्रमुख मांग राशन कार्डों की पात्रता की जांच से जुड़ी थी। भाकियू ने कहा कि अनेक अपात्र लोग राशन का लाभ उठा रहे हैं, जबकि वास्तविक पात्र परिवार वंचित हैं।संगठन ने मांग की है कि अपात्र कार्ड धारकों की जांच कर उन्हें सूची से बाहर किया जाए और पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड जारी किए जाएं।
तीसरी शिकायत राशन की दुकानों पर हो रही घटतौली को लेकर की गई। रवि शंकर पाण्डेय ने बताया कि ग्राम जमुनियामऊ समेत कई अन्य गांवों में कोटेदार खुलेआम घटतौली कर रहे हैं 45 किलो के स्थान पर 5 किलो तथा 35 किलो के स्थान पर 4 किलो तक राशन काट लिया जा रहा है। संगठन ने मांग की कि सम्बन्धित दुकानों का अचौक निरीक्षण कर दोषी कोटेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
चौथी मांग में ग्राम जरायलखुर्द एवं मटौली में लम्बे समय से लंबित पुलिया निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने की बात कही गई। किसानों ने कहा कि बार-बार आवेदन देने के बावजूद अभी तक पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे गन्ना ट्रालियों और भारी वाहनों की आवाजाही में कठिनाई हो रही है।
पाँचवीं और अंतिम मांग में कहा गया है कि अत्यधिक वर्षा से धान की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। भाकियू नेताओं ने मांग की है कि लेखपालों द्वारा सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाया जाए।
भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष राम गनेश मौर्य ने कहा कि सरकार को किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देनी चाहिए। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो संगठन बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
इस दौरान किसानों की बड़ी संख्या तहसील परिसर में मौजूद रही।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि भाकियू टिकैत हमेशा किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहेगा और हर मंच से किसान हितों की आवाज़ उठाई जाएगी।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह