अयोध्या3नवम्बर25*अधिवक्ताओं ने तहसील की समस्याओं को लेकर एडीएम को सौंपा 5 सूत्री ज्ञापन
भेलसर(अयोध्या)रुदौली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी अजीमुद्दीन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व )अमित भट्ट को तहसील से संबंधित 5 सूत्री ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में लिखा गया है कि तहसील में कई दर्जन अविवादित पत्रावली बिचाराधीन है। उनका निस्तारण नही हो रहा है। इसलिए अधिवक्तागणों में रोष व्याप्त है, अधिवक्ताओं की तमाम समस्या है, जिनका शीघ्र निराकरण किया जाना जनहित में आवश्यक है जिसमे मुख्तारनामा के द्वारा हुए बैनामा का नामान्तरण नही हो रहा है। जिसका नामान्तरण आदेश पारित किया जाना चाहिए। अंश निर्धारण की पत्रावलियां बिचाराधीन है, उस पर लेखपाल द्वारा रिपोर्ट नही लगायी जा रही है। अमलदरामद की पत्रावलियां समय पर अमलदरामद नही होती है, 6-6 माह तक पड़ी रहती है।असंक्रमणीय पत्रावलियां समय अवधि के उपरान्त भी संक्रमणीय भूमिधर दर्ज नही किये जाते है। अगर कोई काश्तकार असंक्रमणीय से संक्रमणीय भूमिधर दर्ज कराना चाहता है तो पत्रावली पर लेखपाल द्वारा रिपोर्ट नही लगाते है।
लेखपालगण अपने कार्यालय में नही बैठते है सप्ताह में एक दिन सभी लेखपालो को कार्यालय में बैठने की व्यवस्था करायी जाय। एडीएम वित्त एवं फाइनेंस अमित भट्ट ने समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया है। इस मौके पर बालेन्द्र सिंह, मो0 फहीम,रवीन्द्र तिवारी,अमर सिंह यादव,बलदेव शर्मा, अजय सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

More Stories
लखनऊ 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ खास खबर। ..
लखनऊ 19 जनवरी 26 * एक बार फिर बयान दर्ज कराने थाने पहुंचीं नेहा राठौर। .
नई दिल्ली 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *💁♂️बिजनेस न्यूज़ एजेंसियों की मुख्य खबरें:*