अब्दुल जब्बार
अयोध्या3जुलाई24*कागजों में सिमट कर रह गई माडल ग्राम पंचायत नेवरा की सफाई व्यवस्था
पहली ही बारिश में सड़को पर आया गंदगी का अंबार
भेलसर(अयोध्या)गर्मी से परेशान लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे,जब बारिश हुई तो गांव की नालियों की गंदगी सड़को पर आ गई, यह कोई कहानी नहीं बल्कि एक ऐसे गांव की हकीकत है जहां सब कुछ ठीक का दावा ग्राम सभा,व जिम्मेदार अधिकारी भी किया करते हैं।इस माडल गांव का सच यह है कि ज्यादा तर सड़कें टूटी, सालों बीत जाते हैं नहीं दिखाई देता सफाई कर्मचारी, कूड़े कचरे के लगे ढेर इस माडल गांव की सच्चाई बता रहे हैं। कि किस तरह इस गांव में विकास किया जा रहा है।अभी बारिश की शुरुआत ही हुई है लेकिन गांव की सफाई व्यवस्था सड़क पर आ गई।नालियों के चोक होने से गंदा पानी सड़को पर बहता देखा जा सकता है।उसी रास्ते से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है, ऐसे में लोगो को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता होगा, यह वही बता सकता है।कई बार समाचार पत्रों में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया लेकिन जिम्मेदारों पर कोई असर न दिखा, सिर्फ कागजों को भर कर सब कुछ ठीक कर दिया।यही नहीं जल जीवन मिशन द्वारा गांव में पाइप लाइन डाली गई उससे भी गांव की सड़के बदतर हो गई लेकिन उसे सुधारा न गया। अभी बारिश शुरु हुई है ज्यादा बारिश होगी तो लोगों के लिए चलना भी दुश्वार होगा।इस लिए गांव के लोगों का स्थानीय प्रतिनिधि के खिलाफ आक्रोश दिखाई दे रहा है।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*