August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या3अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ खास खबरें

अयोध्या3अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ खास खबरें

[03/08, 4:02 pm] Vasudev Yadav: ब्रेकिंग

अयोध्या

राम मंदिर बाउंड्रीवाल का निर्माण इसी सप्ताह में होगा शुरू।बाउंड्रीवाल निर्माण को लेकर टेण्डर प्रक्रिया हुई शुरू।चार किलोमीटर लंबी होगी सुरक्षा की दीवार। भारत सरकार की संस्था इंडिया इंजीनियर्स लिमिटेड को सौंपी गई है निर्माण की जिम्मेदारी। 16 फ़ीट होगी राम मंदिर की बाउंड्रीवाल।सेंसर समेत अन्य आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस होगी यह बाउंड्रीवाल। दीवार की खुदाई का कार्य जारी। आठ माह में बनकर तैयार होगी दीवार।
[03/08, 4:02 pm] Vasudev Yadav: बारिश बनी मुसीबत, मेडिकल कॉलेज पहुंचना हुआ दुश्वार

अयोध्या।
दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज एक बार फिर बारिश की मार झेल रहा है। शुक्रवार दोपहर 2:00 हुई भारी बारिश के चलते मेडिकल कॉलेज परिसर और उसके आसपास के रास्तों पर पानी इस कदर भर गया कि मरीजों और तीमारदारों को अस्पताल तक पहुंचना किसी जंग से कम नहीं लग रहा।

आलम ये है कि कॉलेज के मुख्य मार्ग पर पानी का बहाव इतना तेज है कि राह चलना तो दूर, वाहन ले जाना भी खतरनाक साबित हो रहा है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि सड़क अब सड़क नहीं रही बल्कि किसी नदी की धारा जैसी लग रही है।
[03/08, 4:02 pm] Vasudev Yadav: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
5 अगस्त को शहर के अवध मॉल में रिलीज होगी राम मंदिर आंदोलन पर बनी फिल्म 695, यह फिल्म एक साल पहले ही रिलीज हो चुकी है अब दोबारा की जा रही है रिलीज, 6 का मतलब 6 दिसंबर 1992 को बाबरी विध्वंस हुआ था, 9 का मतलब 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर पर हिंदुओं के पक्ष में फैसला आया था और 5 का मतलब 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ था,इसी ऐतिहासिक तिथियो लेकर फिल्म का नाम रखा गया है 695,राम मंदिर आंदोलन के 500 सालों की गाथा को दिखाया गया है फिल्म में, मुख्य भूमिका निभाई है अरुण गोविल बाबा अभिराम दास की भूमिका में है, मोहन जोशी गोविंद नामदेव ने भी निभाई है भूमिका,बाबा अभिराम दास ने ही 1949 में बाबरी मस्जिद में रखा था राम लाल को जिसे राम लला का प्राकट्योत्सव भी कहा जाता है, 5 अगस्त को हुआ था राम मंदिर का भूमि पूजन और 5 अगस्त को ही रिलीज की जा रही है फिल्म 695,
[03/08, 4:02 pm] Vasudev Yadav: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कल अयोध्या के दौरे पर, अवध विश्वविद्यालय में आयोजित अयोध्या कॉन्क्लेव में होगी शामिल, प्रदेश में दूसरी बार व जनपद में प्रथम बार हो रहा है अयोध्या कॉन्क्लेव का आयोजन, स्मार्ट सिटी योजना के तहत नवसृजित 70 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का होगा शिलान्यास, कई कंपनियां कार्यक्रम को कर रही है स्पॉन्सर्ड। आईआरएफसी नई दिल्ली, सिगनीफाई इंडिया फिलिप्स, कोलगेट पामोलिव, पावर ग्रिड एवं पानी संस्थान। अयोध्या जनपद की पैका लिमिटेड, अमृत बोटलर्स, रौजा गांव शुगर मिल और केएम शुगर मिल द्वारा किया जा रहा है प्रतिभाग, 10:00 बजे अवध विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में शुरू होगा कार्यक्रम।
[03/08, 4:02 pm] Vasudev Yadav: यूपी के ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

आज से 5 अगस्त तक बारिश का अलर्ट

यूपी के ज्यादातर जिलों में लगातार हो रही बारिश

यूपी में बढ़ रहा नदियों का जलस्तर

पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक के कई जिलों में ब्लू और येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने कई जिलों में सुरक्षित स्थानों पर रहने की चेतावनी दी

कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

Taza Khabar