अब्दुल जब्बार
अयोध्या3अगस्त24*स्तन पान सप्ताह सी एच सी रूदौली पर हुआ आयोजित
भेलसर(अयोध्या)सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में गंभीर रक्तल्पता से पीड़ित तीन गर्भवती महिलाओं को शनिवार को निशुल्क रक्त आधान किया गया।
प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस के अवसर पर गंभीर एनीमिया पीड़ित मरीज की पहचान कर तीन गर्भवती महिलाओं को रक्त चढ़ाया गया है।क्षेत्र की फिरोजपुर पावरान की आलोक कुमारी पत्नी राजित राम 4 ग्राम हीमोग्लोबिन,चांदपुर की रेखा पत्नी अमर 6.5 ग्राम हीमोग्लोबिन,मीनापुर फगौली की गायत्री पत्नी भगवान दीन 5.2 ग्राम हीमोग्लोबिन को एक एक यूनिट ब्लड चढ़ाया गया।चिकित्सा अधीक्षक मदन बरनवाल ने बताया की ब्लड बैंक सहायक नवनीत की उपस्थिति में तीनों मरीजों को बिना रक्तदाता के निशुक्ल रक्त चढ़ाया गया।वहीं सीएचसी में शनिवार को स्तनपान सप्ताह का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को स्तनपान संबंधी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
More Stories
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….
*अयोध्या17अक्टूबर 25* में दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार हो गया है..!*