July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या3अगस्त24*सम्पूर्ण समाधान में 177 मामले दर्ज,17 निस्तारित

अयोध्या3अगस्त24*सम्पूर्ण समाधान में 177 मामले दर्ज,17 निस्तारित

अब्दुल जब्बार

अयोध्या3अगस्त24*सम्पूर्ण समाधान में 177 मामले दर्ज,17 निस्तारित

बिना विधुत कनेक्शन के भेज दी गई आर सी,6 माह बाद भी नहीं मिला न्याय

भेलसर(अयोध्या) विद्युत विभाग ने पीड़ित के घर बिना विद्युत कनेक्शन के ही विद्युत बिल और बाद में वसूली के लिए आरसी भेज दी। पीड़ित ने संपूर्ण समाधान दिवस में 6 माह पूर्व शिकायती पत्र दिया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई पीड़ित दर दर भटक रहा है।सम्पूर्ण समाधान में पीड़ित को न्याय नही मिला।
रुदौली तहसील के ग्राम पुराय निवासी सुकई पुत्र राम बहादुर ने शिकायती पत्र देकर कहा कि उसके मकान में विद्युत कनेक्शन नहीं है न ही उसकी इतनी हैसियत है कि वह विद्युत कनेक्शन ले सके ।सोलर लाइट से गुजर कर रहा है इसके बावजूद विद्युत विभाग द्वारा उसके विरुद्ध विद्युत बिल बकाया दिखाते हुए तहसील में आरसी भेज दी गई अब वसूली के लिए पीड़ित को संग्रह अमीन परेशान कर रहे हैं पीड़ित ने बताया 6 माह पूर्व सम्पूर्ण समाधान में शिकायत किया लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ। मोहल्ला पूरा खान रुदौली निवासी अकील अहमद पुत्र बहाउद्दीन ने शिकायती पत्र देकर कहा उसके द्वारा ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन चौकी इंचार्ज नयागंज में फर्जी आख्या से मामले का निस्तारण दिखा दिया शिकायती पत्र में दिए गए घटनाक्रम के संबंध में अपनी आख्या में कुछ लिखा ही नहीं। पीड़ित ने चौकी इंचार्ज नयागंज के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की याचना की है।रुदौली निवासी अर्शिया ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान में ग्राम गोगावां की चकरोड खाली कराने के लिए शिकायती पत्र दिया गया था फर्जी आख्या देकर शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। मौके पर कोई निस्तारण नहीं हुआ। ग्राम मखदूरपुर निवासी मुगीस उद्दीन खान ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया की नफीस अहमद ने रास्ते में दीवार का निर्माण कर रास्ता को अवरुध कर दिया है जिससे ग्राम वासी परेशान है बताया कि दिनांक 6/7/24 को उसके द्वारा शिकायती पत्र दिया गया था लेकिन मौके पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।फर्जी निस्तारण कर कार्रवाई समाप्त कर दी गई। पीड़ित ने रास्ता खाली कराए जाने का आवेदन किया।
संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी ने की। संपूर्ण समाधान दिवस में विधायक रामचंद्र यादव, उप जिलाधिकारी प्रवीण यादव, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा,नायब तहसीलदार रिशु जैन, खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता ,पूर्ति निरीक्षक संजय चौहान आदि मौजूद रहे।कुल 177 शिकायती पत्र में 17 का मौके पर निस्तारण किया गया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.