अब्दुल जब्बार
अयोध्या3अगस्त24*वर्षाकाल में जलभराव के निराकरण हेतु पम्पिंग स्टेशन की स्थापना के लिए मिली प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति
भेलसर(अयोध्या)रुदौली क्षेत्र के घाघरा नदी के समीप बने रौनाही तटबंध से सटे 24 गांव सभा की 60 हजार एकड़ भूमि अब जलमगभन नहीं होगी। विधायक राम चंद्र यादव के प्रयास से 16.91 करोड़ की लागत से ग्राम संड़री नैपुरा के निकट बनने वाले पंप कैनाल की शासन ने धन आवंटित कर दिया है। 1.5 लाख किसानों की इस गंभीर समस्या के लिए पिछले 25 वर्षों से पंप कैनाल की माँग उठाती रही है।पूर्व में शासन की मंजूरी तो मिल गई थी लेकिन धनाभाव के कारण पंप कैनाल का निर्माण नहीं हो सका था।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में नाबार्ड पोषित मद के तहत तहसील रुदौली अंतर्गत रौनाही तटबंध के आबादी की ओर वर्षाकाल में जलभराव के निराकरण हेतु शासन द्वारा ग्राम नैपुरा के समीप पम्पिंग स्टेशन स्थापित करने की परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि उक्त पम्पिंग स्टेशन स्थापित करने की परियोजना के लिए रुपये 16,91,08,000.00 की लागत की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है जिसमें प्रथम क़िस्त के रूप में रुपये 1,74,52,000.00 की धनराशि अवमुक्त कर दिया गया है।विधायक ने इस कार्य को रुदौली वासियों के लिए मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि रौनाही तटबंध के बनने के बाद से अब तक बराबर इस पम्पिंग स्टेशन के निर्माण की माँग की जा रही थी जो काफ़ी प्रतीक्षा के बाद अब पूर्ण होने जा रही है। विधायक ने कहा कि यह पम्पिंग स्टेशन हर हाल में दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार हो जायेगा।उन्होंने बताया कि इस पम्पिंग स्टेशन के निर्माण से रुदौली तहसील के ग्राम फेलसंडा, शहबाजपुर, अख्तियारपुर, ममरेज नगर, अल्हवाना, भेलसर, रहिमगंज, हलीम नगर, मानपुर, बिचाला, हयात नगर, रसूलपुर, जैथरी, पस्ता, ऐथर, खैरी, बरई, उधरौरा, सडरी व नैपुरा के लगभग डेढ़ लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो किसानों की आमदनी दूनी करनें, उनकी परेशानियों को दूर करने तथा उनकी खुशहाली के लिए अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा खर्च करने का वादा किया था उसे साकार करने के हमारी सरकार ने यह निर्णय लिया है जिसके लिए मैं रूदौली वासियों व क्षेत्र के किसानों की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री व जलशक्ति मंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में किसानों के लिए ख़ास तौर से एक विशेष अभियान चला कर किसानों की आमदनी दूनी करनें की दिशा में निरन्तर काम कर रही है।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें