अयोध्या3अक्टूबर24*सांसद अवधेश प्रसाद सपा यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष मंजीत यादव के घर पहुंचे, लिया हाल-चाल
अयोध्या। समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष मंजीत यादव का गत दिनों पैर फैक्चर हो गया। इसकी सूचना पाकर अयोध्या जनपद के लोकप्रिय सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री सपा पवन पांडे उनके घर अयोध्या पहुंचे। उनसे मिलकर उनका हाल-चाल लिया। उनके ठीक जल्द होने की भगवान श्री राम से प्रार्थना किया।
इस दौरान सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि सपा नेता मंजीत यादव ने सपा को काफी मजबूत किया है। एक एक वोट लाकर अपने बूथ पर डलवाया जिसके चलते हमारी जीत हुई। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी 2027 में सरकार बनाएगी। युवाओं की जिम्मेदारी बढ़ गई है। सपा सरकार में ही किसान युवाओं बुजुर्गों छात्रों का भविष्य सुरक्षित है। सपा जो कहती है वह करती। इस दौरान सपा के पूर्व मंत्री पवन पांडे ने भी सपा नेता मंजीत यादव का हाल-चाल लिए और जल्द ठीक होने की उम्मीद किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी युवाओं की पार्टी है। युवा किसान आम जनमानस 2027 में सपा की फिर से सरकार बनाएंगे। चारों ओर खुशहाली आएगी और अयोध्या को विकसित बनाऊंगा।
इस दौरान मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महामंत्री समाजसेवी दिलीप यादव, नेता रमेश यादव सहित अन्य सपा नेता उपस्थित रहे।
More Stories
रुड़की 09मई245*रोडवेज बस स्टैंड के पास हाई वोल्टेज ड्रामा,
पंजाब*09मई25*चंडीगढ़ पर हमला, पड़ोसी हरियाणा में हाई अलर्ट:*
नई दिल्ली 9 मई 2025*भारत का जवाब – ऑपरेशन सिंदूर*