अब्दुल जब्बार
अयोध्या29सितम्बर25*सियासत और सामाजिक समरसता का संगम बने पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां
शारदीय नवरात्रि के आयोजनों में दर्ज कराई सबसे ज्यादा उपस्थिति
गंगा-जमुनी तहजीब का दिया पैगाम
बदलते दिखे रुदौली के सियासी समीकरण
भेलसर(अयोध्या)रुदौली सर्किल में चल रही शारदीय नवरात्रि का पर्व हर्षौल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हमेशा की तरह इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के पर्व पर पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने आयोजनों में पहुंचकर गंगा जमुनी तहजीब का पैगाम दिया। नव रात्रि के पावन अवसर पर पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने एक बार फिर अपने अंदाज से साबित कर दिया कि रुदौली की राजनीति में आज भी गंगा जमुनी तहजीब जिंदा हैं और हमेशा जिंदा रहेगी। यही नहीं नवरात्रि के आयोजनों में जिस तरह उन्होंने गांव-गांव पहुंचकर सबसे ज्यादा उपस्थिति दर्ज कराई उससे उनके विरोधियों की धड़कनें तेज हो गई हैं।
रुश्दी मियां ने दर्जनों आयोजनों पर पहुंचकर भक्तों से रूबरू हुए और हर जगह आयोजकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों और भक्तों ने फूल-मालाओं से लादकर उनका अभिनंदन किया। लोगों ने कहा कि रुश्दी मियां ही वह नेता हैं जो हर धर्म और हर वर्ग को साथ लेकर चलते हैं।
पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने कहा नवरात्रि का पर्व सिर्फ आस्था और भक्ति तक सीमित नहीं है,बल्कि यह भाईचारे, एकता और गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश देता है। यही तहजीब हमारी सबसे बड़ी संस्कृति है,इस संस्कृति को बचाना हमारा कर्तव्य है। हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान है।उनकी यह अपील सीधे जनता के दिलों को छू गई।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस बार नवरात्रि पर सबसे ज्यादा सक्रियता दिखाने वाले नेता के रूप में रुश्दी मियां ने जनमानस को यह संदेश दिया है कि वे सिर्फ एक राजनेता नहीं बल्कि सामाजिक समरसता के सच्चे वाहक हैं। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि रुदौली की राजनीति में लंबे समय से दबदबा बनाए रखने वाले रुश्दी मियां का यह नवरात्रि दौरा सीधे जनता के दिल को छू रहा है। सबसे ज्यादा आयोजनों में शामिल होकर साबित किया कि आज भी रुदौली की धरती एकता और सद्भाव का संदेश देती हैं। पूर्व मंत्री के दौरे ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी। यह दौरा साफ इशारा करता है कि आने वाले 2027 के चुनाव में उनकी भूमिका और भी निर्णायक होगी।रुश्दी मियां का यही अंदाज हर धर्म के मानने को भाता है और उन्हें सर आंखों बैठाते है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह